Donald Trump VS Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच की लड़ाई (Trump and Musk Fight) अब और तीखी होती जा रही है और ये सिर्फ बयानबाज़ी तक सीमित नहीं रह गई है, अब सीधे बिजनेस पर असर डालने लगी है। मंगलवार को ट्रंप (Donald Trump) ने साफ-साफ धमकी दी कि अगर मस्क (Elon Musk) ने उनके खिलाफ बोलना बंद नहीं किया, तो टेस्ला (Tesla) और स्पेसX (SpaceX) को मिल रही अरबों डॉलर की सरकारी मदद (सब्सिडी) काट दी जाएगी। ट्रंप का कहना है कि मस्क को इस बात से गुस्सा है कि उनकी इलेक्ट्रिक कारों पर मिलने वाली सब्सिडी अब खत्म हो सकती है।