UP के Moradabad का बाज़ार खरीददारों की भीड़ से हुआ गुलज़ार, दिखी Ramzan की रौनक!| Muslim Businessmen

मुस्लिम समुदाय (Muslim community) के पाक महीने रमज़ान (Ramzan) की शुरुआत आज से शुरू हो गई है और इसी के साथ रोज़े की शुरुआत भी हो गई है. रोज़े की शुरुआत सुबह सहरी के साथ होती है और फिर शाम में इफ़्तार कर रोज़ा खोला जाता है. ऐसे में बाज़ार में रमज़ान की रौनक देखते ही बन रही है. बाज़ारों में खरीददारी करने आए लोगों का उत्साह देख दुकानदारों के

चेहरे भी खिले हुए हैं. हालिया तस्वीरें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) से सामने आयी हैं. जहां दुकानदारों ने बिक्री आदि को लेकर बात की है.

#moradabad #uttarpradesh #ramzan

और पढ़ें