भारत में निवेश के कई विकल्प होने के बावजूद भी ज्यादातर लोग पोस्ट ऑफिस के स्कीमों (Post Office) में निवेश करते हैं या प्लान बनाते हैं। अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस के छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Scheme) में निवेश किया है तो आपको यह काम 31 मार्च तक या उससे पहले निपटा लेना होगा। नहीं तो आपके ब्याज का पैसा अटक भी सकता है।
डाकघर के नियम के अनुसार, राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाता (MIS), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता (SCSS) और टाइम डिपॉजिट जैसी छोटी बचत योजनाओं पर त्रैमासिक, मासिक और वार्षिक ब्याज प्राप्त करने के लिए अब बचत खाता होना अनिवार्य किया गया है। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति अपने इन खातों को लिंक नहीं करता है तो उसे ब्याज का नुकसान होगा।
डाक विभाग के जारी एक निर्देश में कहा गया है कि MIS/ SCSS/ TD खातों पर ब्याज खाताधारक के पीओ बचत खाते या बैंक खाते में 1 अप्रैल 2022 को से जमा किया जाएगा। पर कोई खाताधारक 31 मार्च से पहले MIS/ SCSS/ TD खातों से लिंक नहीं करता है तो तो उसके बैंक बचत खाता और पोस्ट ऑफिस बचत खाता में ब्याज का पैसा नहीं भेजा जाएगा। उसे ब्याज का पैसा योजना में चेक या फिर क्रेडिट के माध्यम से दिया जाएगा।
क्यों जरुरी है खातों को लिंक करना
- जमा किया गया ब्याज, बचत खाते में अधिक ब्याज अर्जित करता है।
- छोटी बचत खातों से ब्याज का पैसा नहीं निकाला जा सकता है, लेकिन खाते से लिंक होने के बाद ब्याज का पैसा तुरंत खाते में चला जाता है।
- खाते में पैसा जमा हो जाने से आप आसानी से पैसे को बिना डाकघर या बैंक जाए ऑनलाइन माध्यम से निकाल सकते हैं।
- वहीं योजना से पैसा निकालते वक्त कई दस्तावेज जमा करने और फॉर्म भरने पड़ते हैं, जिससे यह बचाता है।
- इसमें क्रेडिट का भी विकल्प चुना जा सकता है, जो लोगों को लाभ देता है।