Atum 1.0 Electric Motorcycle: इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिमांड भारतीय बाजार में धीरे-धीरे बढ़ रही है। ऑटोमोबाइल कंपनियां समय-समय पर इल्केट्रिक बाइक्स को लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में पिछले साल हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी Atumobiles Pvt Ltd ने Atum 1.0 बाइक को बाजार में उतारा था। बाइक की कीमत 50,000 रुपए से शुरू है। यह देश में मौजूद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक में से एक है। कंपनी की क्षमता प्रतिवर्ष 15,000 वाहनों के प्रोडक्शन की है।

इस बाइक की करीब 400 यूनिट्स बिक चुकी हैं और कंपनी ने डिलीवरी देना भी शुरू कर दिया है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं। इसके साथ ही इसका रजिस्ट्रेशन करवाने की भी जरूरत नहीं होती।

दरअसल यह एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक वाहन है, यानी की इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस वजह से इस बाइक को चलाने लिए न तो रजिस्ट्रेशन की जरूरत है और न ही इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस की।

इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी से सर्टिफाइड इस बाइक को महज 3 से 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। खास बात यह है कि थ्री-पिन सॉकेट के जरिए इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस बाइक में 48वी, 250वॉट इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। इस बाइक में आपको 280 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है।

ये हैं अन्य फीचर्स: ग्राहकों को इसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे जो कि बाइक को काफी आकर्षक बनाते हैं। इसके अलावा एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी टेल लाइट्स, आरामदायक सीट, डिजिटल डिस्प्ले, गो-वेट फैट्स टायर मिलते हैं।