आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी होने वाला आधार कार्ड में एक नागरिक की कई निजी जानकारियां दर्ज होती हैं। ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं जिसमें आधार नंबर के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना लिया जाता है।
आपके आधार कार्ड में सेंध लगाकर कोई भी आपकी जरूरी जानकारियां ले सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड की सुरक्षा पैनी रखें। ऐसे में आधारकार्डधारक इसे लेकर बेहद चिंता में रहते हैं।
आधार कार्ड में जो जानकारियां दर्ज होती हैं वे काफी संवेदनशील होती है। आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर (एच्छिक), आइरिस स्कैन, फिंगर प्रिंट आदि संवेदनशील जाकनकारियां दर्ज होती हैं।
आधार कार्डधारकों की इस चिंता को दूर करने के लिए यूआईडीएआई आधार नंबर को लॉक करने की सुविधा देता है। इसके जरिए आधार नंबर के जरिए होने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। खास बात यह है कि आप महज एक एसएमएस के जरिए अपने आधार नंबर को लॉक करवा सकते हैं।
ये है प्रॉसेस:-
– सबसे पहले 1947 पर GETOTP लिखकर एसएमएस भेजना होगा
– इसके बाद धारक के फोन पर OTP आएगा
– OTP मिलने के बाद कार्डधारक को LOCKUID आधार नंबर लिखकर दोबारा 1947 पर मैसेज भेजना होगा
– अब इसके बाद नंबर लॉक हो जाएगा।
बता दें कि यूएआईडीएआई लोगों के लिए सुरक्षित विकल्प के रूप में मास्क्ड आधार कार्ड भी मुहैया करवाता है। यह एक किस्म का इलेक्ट्रॉनिक (सॉफ्ट कॉपी) आधार कार्ड होता है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
