आधार कार्ड आज कल जरूरी हो गया है। बैंक खाते का फॉर्म हो या पासपोर्ट का आवेदन। हर जगह इसका काम पड़ जाता है। ऐसे में हर बार इसे दिखाना थोड़ा कठिन होता है। कई लोग आधार कार्ड खोने के डर से इसे साथ नहीं रखते। ऐसे में आप वर्चुअल आधार नंबर साथ रख सकते हैं। यानी बगैर डर और झंझट के आप आधार संख्या का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सुविधा कोई और नहीं बल्कि यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) मुहैया कराती है। आप भी कुछ सरल स्टेप्स अपनाकर अपना वर्चुअल आधार नंबर हासिल कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि आखिर वर्चुअल आधार होता क्या है।
आधार वर्चुअल आईडी को जानें?
यूं समझिए आधार वर्चुअल आईडी आपके ई-आधार कार्ड या वर्चुअल आधार की तरह होती है। यह भी 16 अंकों की होती है। वर्चुअल आईडी के इस्तेमाल से यूजर को हर बार अपना असली आधार कार्ड नहीं दिखाना पड़ता है।
ऐसे हासिल करें वर्चुअल आधार संख्या-
1- सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना पड़ेगा। होमपेज पर नीचे की ओर आधार सर्विस टैब में वीआईडी जेनरेट का विकल्प चुनें।
2- ‘वीआईडी जेनरेशन’ पेज पर दिए गए खानों में जानकारी दें और आगे बढ़ें। अब आपको रजिस्टर्ड फोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा।

3- ओटोपी भरने के बाद दो विकल्प सामने आएंगे। एक- वीआईडी जेनरेट करने का। दूसरा- पहले से जेनरेटेड वीआईडी रिट्रीव करने का। आप दोनों में से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं और वर्चुअल आधार आईडी पा सकते हैं।

