सरकारी स्कीम में निवेश करना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। अगर आप बिना जोखिम के सुरक्षित निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सरकारी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। पैसों की बचत करना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी उसे सही जगह पर निवेश करने को भी माना जाता है।
अक्सर लोग पैसों की बचत तो कर लेते हैं लेकिन सही जगह पर निवेश नहीं करते। यानी वे अपनी बचत से जितना बेहतर रिटर्न पा सकते थे उतना हासिल नहीं कर पाते। ऐसे में हम आपको उन स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिनमें निवेश कर आप बेहतरीन रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
1. नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉटिज अकाउंट: रेकरिंग डिपॉजिट निवेशकों के बीच सेविंग का पॉपुलर तरीका है। इसे फिक्स्ड डिपॉजिट और लॉन्ग टर्म निवेश की पोस्ट ऑफिस स्कीमों का अच्छा विकल्प माना जाता है। इस स्कीम के तहत आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा कर मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। 100 रुपए का निवेश कर इस स्कीम का लाभ लिया जा सकता है।
इसकी मेच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन आप आवेदन देकर इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। इस स्कीम में मौजूदा समय में 5.8 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है। स्कीम में तय ब्याज के तहत रिटर्न दिया जाता है। यह एकाउंट 18 साल के कम उम्र के लोगों के नाम पर भी खोला जा सकता है।
2. किसान विकास पत्र: अगर आप निवेश कर अपना पैसा डबल करना चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कीम में से एक है। अगर आप लॉन्ग टर्म में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में मौजूदा समय में 124 महीने में पैसा डबल करने की गारंटी दी जा रही है। सरकार ने 2021 की दूसरी तिमाही यानी 30 सितंबर तक इसकी ब्याज दर 6.9 फीसदी तय की हुई है। पैसा कितने समय में डबल होगा यह ब्याज दर पर निर्भर करता है।
3. अटल पेंशन योजना: यह सरकार की ओर से चलने वाली ऐसी पेंशन स्कीम है, जिसके तहत योजनाधारक को 60 साल की आयु में पहुंचने तक तीन गुना तक लाभ मिलता है। इस स्कीम के तहत सबस्क्राइबर को न्यूनतम पेंशन मिलती है। इसके लिए 18 साल में इस स्कीम में जुड़ना होगा। इसके बाद प्रति माह 42 रुपये का भुगतान कर 60 साल की उम्र के पड़ाव को पार कर लेने के बाद आपको 1 हजार रुपये महीना पेंशन मिलेगी। वहीं अगर आप 210 रुपये महीना जमा करेंगे तो आपको 5 हजार रुपये महीना पेंशन मिलेगी।