भारतीय जीवन बीमा निगम के अंतर्गत कई योजनाएं ऐसी आती है, जिसमें निवेशकों को लोन दिया जाता है। यह लोन निवेश या पॉलिसी की धनराशि पर निर्भर करता है कि उसे कितना प्रीमियम दिया जाए। जिसके बाद किस्‍त तैयार की जाती है ताकि निवेश या धारक इस प्रकार से ही कर्ज की रकम चुकता करे। धारक कर्ज की धनराशि ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से जमा कर सकता है। एलआईसी की ई सर्विसेज के तहत ग्राहकों को सुविधा दी जाती है।

एलआईसी की ई-सर्विसेज एलआईसी ने ग्राहको के डिजिटल डिमांड को देखते हुए शुरू की है, जो आपको कुछ ही क्लिक में ऑन डिमांड सेवा प्रदान करती है। इसके माध्‍यम से आप कई कार्य कर सकते हैं, जो कार्यालय में लंबी लाइनों में लग के कभी करना पड़ता था। इसी में से एक सुविधा आपको अपने लोन की स्थिति जानने है। अगर आप अपने लोन की स्थिति जानना चाहते हैं तो इन स्‍टेप को फॉलो करना होगा।

यह भी पढ़ें: LIC की इस स्‍कीम में एक बार लगाएं पैसा और जीवनभर घर बैठे उठाएं पेंशन का लाभ

ऐसे जांचें कर्ज की स्थिति

एलआईसी पॉलिसी के तहत लिए गए लोन में आपको जानकारी दी जाती है कि आपने वर्तमान कर्ज और पॉलिसी के तहत कुल बकाया ऋण कितना है। साथ ही आपको यह भी जानकारी दी जाती है कि आपने अभी तक ऋण भुगतान कितना किया है।

-सबसे पहले आपाके एलआईसी की ई सर्विसेज के लिंक licindia.in पर जाना होगा।
-यहां पर आप लॉग इन कर आगे बढ़ें।
-इसके बाद आप चेक लोन स्‍टेट्स पर क्लिक करें और जरुरी जानकारियां भरें।
-जिसके बाद आपके सामने पूरा विवरण खुल जाएगा।
-इसके अलावा आप अगर ऑफलाइन भी जांचना चाहते हैं तो पॉलिसी एजेंट व कंपनी की शाखा से जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: EPFO एकाउंट पर मिलता है 50,000 रुपये तक का फायदा, जानिए loyalty-cum-life बेनि‍फिट के बारे में पूरी डिटेल

आपको बता दें कि एलआईसी की ई सर्विसेज के द्वारा कई अन्‍य सुवधिाएं जैसे कि दावों का क्‍लेम करना, प्रीमियम के बारे में जानकारी, प्रीमियम भुगतान की स्‍लीप, एलआईसी पॉलिसी के बारे में जानकारी साथ ही जीवन बीमा निगम के तहत एप्‍लाई करना चाहते हैं तो वह भी जांच सकते हैं।