इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने महिलाओं के लिए एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लाने के लिए चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है। इक्विटास एफएसबी बताया गया कि ‘चोला सर्व शक्ति’ नाम की यह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी भारतीय महिलाओं को अच्छी सेहत एवं वित्त के मामले में सशक्त करने के लिए पेश की गई है। बैंक के मुताबिक, महिलाएं गर्भावस्था और संतानोत्पत्ति से जुड़ी समस्याओं के अलावा हृदयरोग एवं कैंसर जैसी बीमारियों की चपेट में ज्यादा आती हैं। लेकिन एक सर्वे से पता चलता है कि 1,009 महिलाओं में से सिर्फ 39 प्रतिशत के ही पास स्वास्थ्य बीमा कवर है। यह पॉलिसी महिलाओं की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए उतारी गई है।

इक्विटास एसएफबी के वरिष्ठ अध्यक्ष एवं कंट्री प्रमुख मुरली वैद्यनाथन ने कहा, ‘‘इस पॉलिसी का मकसद महिलाओें को एक स्वतंत्र एवं समग्र बीमा पॉलिसी मुहैया कराना है ताकि वे स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ी अनिश्चितताओं को लेकर निश्चिंत रह सकें।’’

वहीं चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक वी सूर्यनारायणन ने कहा कि इस स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को महिलाओं की स्वास्थ्य जरूरतों के बारे में गहन अध्ययन के बाद अंतिम रूप दिया गया है।

महिलाओं को मिलेगी किफायती स्वास्थ्य सुविधा – इक्विटास एसएफबी के वरिष्ठ अध्यक्ष एवं कंट्री प्रमुख मुरली वैद्यनाथन ने बताया कि, एक बैंक के रूप में महिलाओं को कई कठिनाईयों का सामना करते हुए देखा है। उनकी क्षमता पर हमें पूरा विश्वास है। जिसमें साथ देने के लिए हमने चोल सर्वशक्ति पॉलिसी शुरू की है। जो हमारे सभी कस्टमर को बीमारियों के खिलाफ लड़ने में सक्षम बनाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि, हम महिलाओं को किफायती स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है। जिसमें ये पॉलिसी बड़ी भूमिका का निर्वाह करेगी।

यह भी पढ़ें: Post Office की यह स्कीम 417 रुपये के निवेश से आपको बना सकती है करोड़पति! यह है पूरा गणित

चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक वी सूर्यनारायणन ने कहा, “इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को चिकित्सा संकट में उच्च स्तर का आश्वासन और सहायता प्रदान करना है। हमें विश्वास है कि चोल सर्व शक्ति आवश्यक स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करके इक्विटास बैंक के दृष्टिकोण का पूरक करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि, चोला एमएस बैंक कस्टमर के लिए बेहतरीन पॉलिसी लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

(इनपुट सहित : भाषा/पीटीआई)