केंद्र और कई राज्य सरकारों ने महिलाओं को फाइनेंशली मजबू करने के लिए कई तरह की स्कीम शुरू की हैं। इस स्कीम के जरिए सरकार गरीब महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत करना चाहती है। ऐसी ही एक स्कीम बिहार सरकार ने शुरू की है। जिसमें महिलाओं को सालाना 3600 रुपये की पेंशन मिलती है और ये पैसा गरीब महिलाओं के अकाउंट में क्रेडिट होता है। अगर आप भी इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं। तो आइए जानते है इस स्कीम के बारे में…
मिलेंगे 3600 रुपये की पेंशन – राज्य सरकार की इस स्कीम का नाम लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना है। जिसमें महिलाओं को हर महीने 300 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। जो कि सालाना आधार पर 3600 रुपये होते हैं। इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए महिलाओं का न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए और वह बिहार की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
किस विभाग द्वारा संचालित होती है योजना – लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा स्कीम का संचालन बिहार सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा किया जाता है। जिसमें बिहार में रहने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा राज्य में गरीबी रेखा से नीचे की कैटेगरी में आने वाली महिलाओं को भी इसका फायदा दिया जाता है।
कैसे मिलेगा स्कीम का फायदा – अगर आप इस स्कीम में पेंशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। साथ ही महिला के परिवार की सालाना आया 60 हजार रुपये या उससे कम होनी चाहिए। वहीं इस योजना का लाभ पाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से अप्लाई कर सकते हैं।
स्कीम में निवेश के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
बीपीएल राशन कार्ड
मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट डिटेल्स
पासपोर्ट साइज फोटो
ईमेल आईडी
पहचान पत्र
पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र