आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। कई ऐसे काम हैं जिन्हें पूरा करने के लिए दस्तावेज के तौर पर पैन कार्ड की जगह आधार कार्ड दिया जा सकता है। ऐसे में पैन कार्ड न होने की स्थिति में आधार से काम हो जाता है। लेकिन कई काम ऐसे हैं जिनके लिए सिर्फ पैन कार्ड की ही मांग की जाती है। ऐसा न होने पर काम अटक जाता है। ऐसे में आज हम आपको पैन का इस्तेमाल कहां-कहां होता है इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

पैन का इस्तेमाल इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने के लिए होता है। वाहन की बिक्री या खरीद पर भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। एक दिन में 50 हजार रुपये से ज्यदा का बैंक ड्राफ्ट, भुगतान ऑर्डर या बैंकर चेक नकद में खरीदना हो तो आपसे पैन कार्ड की मांग की जाती है।

पांच लाख रुपये या इससे ज्यादा रकम की अचल संपत्ति के क्रय-विक्रय के लिए, बैंक में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते समय भी इस कार्ड की मांग की जाती है। विदेश यात्रा के लिए 25 हजार रुपये से ज्यादा के यात्री टिकट पर पैन कार्ड देना अनिवार्य है। किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए पैन कार्ड जरूरी दस्तावेज माना जाता है। बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में किसी तरह का खाता खोलने के लिए भी इसकी मांग की जाती है।