State Bank of India: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) बिना केवाईसी डॉक्यूमेंटेशन के जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। ग्राहक वैलिड केवाईसी डॉक्यूमेंट्स के एसबीआई के बेसिक सेविंग अकाउंट या एसबीआई स्मॉल अकाउंट खोल सकते हैं। बैंक के मुताबित वे लोग जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है वह इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। बैंक सख्त केवाईसी प्रक्रिया अपनाकर अकाउंट खोलते हैं लेकिन यह सुविधा उन ग्राहकों को सहुलियत देती है जिनके पास केवाईसी के वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं है। इन अकाउंट की कई खासियतें है जिसमें सबसे खास है आप इसमें जीरो बैलेंस रख सकते हैं और इसमें वार्षिक शुल्क नहीं देना होता।

वहीं अगर खाताधाकर पूरे केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जमा करा देता है तो उसका स्मॉल अकाउंट सेविंग अकाउंट में बदल सकता है। आइए जानते हैं इसकी अन्य खासियतें:-
– अकाउंट में कभी भी 50,000 रुपए से ज्यादा की रकम जमान नहीं करवाई जा सकती है। इस अकाउंट से एक महीने में 10,000 रुपए से ज्यादा का विड्रॉल नहीं होना चाहिए।

– पूरे 1 वित्त वर्ष में कुल जमा 1,00,000 रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अगर अकाउंट का बैलेंस 50,000 रुपए से ज्यादा हुआ और वित्त वर्ष में टोटल क्रेडिट एक लाख रुपए से ज्यादा हुआ तो पूरी केवाईसी के बिना आप कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे।

– खाते से एक महीने में केवल 4 बार ही पैसा निकाल सकते हैं। चाहे वह आप एनईएफटी करें, RTGS,ATM या चेक किसी भी माध्यम से किया हो।

– विदेश से इस अकाउंट में कोई पैसा नहीं मंगवाया जा सकता, जब तक कि आधिकारिक रुप से ऑफिशियल डॉक्यूमेंटेशन न हो जाए।

– शुरुआत में एसबीआई स्माल अकाउंट 12 महीनों के लिए खुलता है। अगर खाताधारक 12 महीने बाद वैलिड डॉक्यूमेंट्स बैंक में जमा करा देता है या फिर डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए दिए हैं इसका सबूत दे देता है तो उसे 12 महीने का और समय मिल जाता है। कुल मिलाकर 24 महीने का समय मिल जाता है। अगर 24 महीने में जरूरी पेपर्स जमा नहीं कराए जाते हैं तो खाते को बंद करने के अलावा और कोई ट्रांजेक्शन नहीं की जा सकती है।

– एसबीआई नियमित बचत बैंक खातों की तरह ही स्मॉल सेविंग अकाउंट पर भी समान ब्याज दर प्रदान करता है। बैंक 1 लाख से कम जमा पर प्रति वर्ष 3.25% का ब्याज दर प्रदान करता है।