PM SVANidhi Yojana, Micro Credit Scheme for Street Vendors: कोरोना महामारी और इसकी रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन से आपका बिजनेस प्रभावित हुआ है तो मोदी सरकार आपकी आर्थिक मदद कर रही है। सरकार पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोगों को 10 हजार रुपये तक का लोन दे रही है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि नाम से शुरू की गई इस योजना के जरिए सरकार रेहड़ी-पटरी वालों के बिजनेस पर पड़े नकारात्मक प्रभाव को खत्म करना चाहती है।

आजीविका और रोजगार दोबारा शुरू करने के लिए सरकार बेहद ही कम ब्याज दर पर यह लोन मुहैया करवा रही है। योजना को शुरू हुए कुछ दिन हुए हैं लेकिन लोगों के मन में इसको लेकर कई तरह के सवाल हैं। सही जानकारी के अभाव में कई लोग पात्र होने के बावजूद योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। एक सवाल लोगों के मन में यह है कि योजना के तहत लोन कौन दे रहा है और कब तक इस स्कीम का फायदा लिया जा सकता है?

इसका जवाब है सभी सरकारी और कमर्शियल बैंक, ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, को-ओपरेटिव बैंक, एनबीएफसी, एसएचजी बैंक से लोन लिया जा सकता है। लोन की अवधि एक साल के लिए तय की गई है। यानी कर्ज लेने वालों को सब्सिडी और कम ब्याज दर का फायदा लेना है तो समय पर पैसा चुकाना होगा। यह स्कीम मार्च, 2022 तक जारी रहेगी।

बता दें कि इस स्‍कीम के लिए सरकार ने 5000 करोड़ रुपए की राशि रखी है। इस लोन पर आवेदक किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होती। वहीं लोन का पैसा समय पर जमा करने पर 7 फीसदी तक की ब्याज सब्सिडी मिल जाती है।