Aadhaar Card, UIDAI: आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी होने वाला आधार स्कूल में बच्चे के एडमिशन से लेकर तमात सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले फायदों को पाने के लिए अनिवार्य है। आधार कार्ड में एक नागरिक की बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां होती हैं।
आधार के साथ एक कार्डधारक का मोबाइल नंबर भी लिंक्ड होता है। अक्सर लोगों को इस बात पर असंजस की स्थिति होती है कि उनके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। दरअसल लोग अपना मोबाइल नंबर समय-समय पर बदलते रहते हैं और ऐसे में उन्हें याद ही नहीं होता कि आधार के साथ कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। पर कार्डधारक बेहद ही आसानी से इस बात का पता लगा सकते हैं कि उनके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है।
ये है तरीका:-
1. uidai.gov.in पर जाएं
2. ‘My Aadhaar’को सेलेक्ट करें
3. ‘Verify Email/ Mobile Number’ पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा
6. अब 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें
7. मोबाइल नंबर दर्ज करें
7. Send OTP पर क्लिक करें
बस इतना करते ही अगर जो मोबाइल नंबर आपने दर्ज किया है अगर वह आधार के साथ लिंक होगा तो प्रॉसेस आगे बढ़ेगा, अगर ऐसा नहीं होगा तो स्क्रीन पर जानकारी सामने आएगी कि डेटा यूआईडीएआई के डेटाबेस से मैच नहीं करता। इससे आपको यह पता लग जाएगा कि आपका कौनसा मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक नहीं है।
