अक्सर लोगों पैसों की बचत तो करते हैं लेकिन उन्हें सही जगह पर निवेश नहीं करते। या यूं कहे कि लोगों को पता ही नहीं होता कि वे अपनी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई का पैसा कहां जमा करें जिससे वह उससे बेहतर रिटर्न हासिल कर सकें। वहीं कुछ लोगों को इसका पता भी होता है तो वह मार्केट में मौजूद अलग-अलग तरह की स्कीम में इतने कन्फ्यूज हो जाते हैं कि फैसला ही नहीं ले पाते।

ऐसे में हम आपको तीन ऐसी स्कीम के बार में बता रहे हैं जिनमें निवश कर आप बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इन स्कीम की खास बात यह है कि अगर आपके घर में कोई सीनियर सिटीजन हैं तो आप इसके बारे में सोच सकते हैं। इन स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पीएम वय वंदना योजना और मंथली इनकम स्कीम। सबसे पहले बात करते हैं पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम की।

नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट: अगर आप पोस्ट ऑफिस बैंक में खाता खुलवाने की सोच रहे हैं तो आप नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट में निवेश कर सकते हैं। ग्राहक इस सेविंग्स अकाउंट को खोलकर हर महीने गारटींड अमाउंट पा सकते हैं। इसमें 10 साल से ज्यादा उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं। नाबालिंक के अकाउंट का संचालन अभिभावक करते हैं। मौजूदा समय में इस स्कीम में 6.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है। इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपए का अमाउंट जमा किया जा सकता है जिसे बाद में 1,000 के मल्टीपल में बढ़ाया जा सकता है। सिंगल अकाउंट होल्डर इसमें 4.5 लाख रुपए तो ज्वाइंटर अकाउंट के तहत इममें 9 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस बैंक की सीनियर सिटीजन स्कीम: पोस्ट ऑफिस बैंक की सीनियर सिटीजन के लिए स्कीम है जिसका नाम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम है। इस स्कीम में एकमुश्त में निवेश आपको कई बेहतरीन रिटर्न देता है। यह अकाउंट 5 साल के लिए खुलवाया जा सकता है। खाता खुलवाने की उम्र 60 वर्ष है पर वॉलियंटरी रिटायरेमेंट लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं पर 60 वर्ष से कम है वे भी इस अकाउंट को खुलवाकर निवेश कर सकते हैं।

इस स्कीम के तहत इस अकाउंट में सिर्फ एक बार पैसा जमा करना होता है। इस अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये ही जमा किए जा सकते हैं। डिपॉजिट किया जाने वाला अमाउंट रिटायरमेंट बेनिफिट्स के अमांउट से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इस अकाउंट में 1000 रुपये के मल्टीपल में पैसे जमा किया जा सकते हैं। मौजूदा समय में इस स्कीम में आपको 7.4 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना: कई नौकरीपेशा लोगों को रिटायमेंट के बाद पेंशन की चिंता सताए रखती है खासकर जो प्राइवेट सेक्टर से जुड़े होते हैं। ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक अच्छा विकल्प है। इस योजना में पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है। अगर इसमें निवेशकर्ता मासिक पेंशन का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें 10 साल तक एक तय दर से गारंटीड पेंशन मुहैया करवाई जाती है।

इसमें निवेश करने के बाद आपको रिटायमेंट के बाद हर महीने रकम हासिल होगी। 31 मार्च 2023 तक इसमें निवेश किया जा सकता है। वित्त वर्ष 2020-21 में इस स्कीम के तहत 7.40 फीसदी सालाना का ब्याज मिलेगा और उसके बाद प्रतिवर्ष इंटरेस्ट रेट को तय किया जाएगा। इसमें अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। इस पॉलिसी का टर्म अधिकतम 10 साल के लिए है. इस प्लान पर टैक्स छूट नहीं मिलती है। न्यूनतम पेंशन 1 हजार रुपए तो वहीं अधिकमत पेंशन 10 हजार रुपए तक मिलेगी।