Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन मुहैया करवाया जाता है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय इस योजना का कामकाज देख रहा है। सरकार इस योजना के तहत सितंबर महीने में बीपीएल कैटेगरी के लोगों को फ्री सिलिंडर दे रही है।
अक्सर लोगों के मन में इस योजना को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं लेकिन सही जानकारी न होने के चलते वे असमंजस की स्थिति में रहते हैं। नतीजन योजना के लिए आवेदन करते वक्त वे कुछ गलतियां कर बैठते हैं या सही तैयारी नहीं रखते।
ऐसे में वह की आवेदन के दौरान ही अपना काफी समय और ऊर्जा दोनों को खर्च करते हैं। आवेदन करते वक्त लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि एप्लीकेशन फॉर्म में कौन-कौन से दस्तावेज मांगे जाते हैं।
ऐसे में हम आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे कुछ डॉक्यूमेंट्स की मांग की जाती है जिसके बाद आप आसानी से खुद को इस स्कीम से जोड़कर फायदा ले सकते हैं। मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और राशन कार्ड की फोटो कॉपी।
इस योजना में साल 2011 की जनगणना के हिसाब से जो परिवार बीपीएल कैटेगरी में आते हैं, उन्हें लाभ मिल सकता है। ऐसे में अगर आप बीपीएल कैटिगरी में आते हैं तो आपको भी इसका लाभ मिल सकता है।