दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग सर्विस एप में शामिल वॉट्सऐप अपने सर्विस टर्म्स (Terms of Service in 2021) में बदलाव करने जा रही है। एड्रायड और आईओएस यूजर्स पर इसका सीधा असर होगा। मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर को यूजर्स वॉट्सऐप की इन शर्तों को नहीं मानेगा तो वह अपना अकाउंट डिलीट कर सकता है।
कंपनी का कहना है कि यूजर्स को वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए सभी शर्तों को हर हाल में मानना होगा। कंपनी क्या प्लान कर रही है इसपर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
दरअसल वॉट्सऐप के नए फीचर्स और अपडेट को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने जानकारी दी है कि वॉट्सऐप पर यह नई शर्तें 8 फरवरी 2021 से लागू हो रही हैं।
फेसबुक के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने साफ शब्दों में संकेत दिए हैं कि इन शर्तों को जो नहीं मानेगा वे अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का इशारा साफ है कि यूजर्स शर्तें मानें या फिर उनके पास अकाउंट डिलीट करने का अलावा और कोई विक्लप नहीं।
हालांकि अपडेटेड पॉलिसी के लागू होने की तारीख में बदलाव होने की संभावना है। कंपनी यूजर्स को अब अपडेट में और भी जानकारियां देनी की तैयारी में है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि कंपनी यह भी बताने जा रही है कि यूजर डेटा को कैसे प्रॉसेस किया जाता है।