How to Block Debit Card: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) बैंक खाताधारकों को सुरक्षित ट्रांजेक्शन से जुड़े टिप्स साझा करता रहता है। आरबीआई के ट्विटर हैंडल के जरिए ग्राहकों को इस बात की जानकारी दी जाती है कि वे किस तरह ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं।

आरबीआई के मुताबिक अगर किसा बैंक खाताधारक का डेबिट और क्रेडिट कार्ड या उसके डिटेल्स चोरी या गुम हो जाएं तो सबसे पहले कार्ड को ब्लॉक कर दें। आरबीआई के मुताबिक जरा सी सावधानी ग्राहकों की बहुत सारी परेशानी को दूर कर सकती है।

कभी भी अपना पिन, ओटीपी या बैंक खाते के डिटेल्स साझा न करें। अगर आपका कार्ड या उसके डिटेल्स चोरी या गुम हो जाएं तो तुरंत कार्ड को ब्लॉक करें। कार्ड को खो जाने या चोरी हो जाने या अन्य किसी वजह से ग्राहक ब्लॉक/बंद करा सके, इसके लिए सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को माध्यम उपलब्ध करा रखे हैं।

ग्राहक कॉल या फिर बैंक की आधिकारिक मोबाइप एप्लीकेशन से इस काम को निपटा सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी ऐसा कर सकते हैं। ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन भी ऐसा कर सकते हैं। यानी कि आप बिना बैंक जाए घर बैठे अपने कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं।

कार्ड प्रोटेक्शन प्लान: लोग अपने ज्यादात्तर कार्ड्स को अपने वॉलेट या पर्स में ही रखते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में चोरी हो जाने या गुम हो जाने की स्थिति में नुकसान से बचने के लिए बैंक कार्डधारकों को कार्ड प्रोटेक्शन प्लान मुहैया करवाते हैं। इनके जरिए कार्डधारक को इंश्योरेंस मुहैया करवाया जाता है। यानी कार्ड चोरी हो जाने के बाद कार्डधारकों की मुसीबत में मदद की जाती है।