बैंक ग्राहकों को डेबिट कार्ड जारी करते हैं। हर बैंक ने डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम से कैश विड्रॉल की लिमिट तय की हुई है। हर डेबिट कार्ड और उसके टाइप की विड्रॉल लिमिट अलग-अलग होती है। लिमिट का मतलब यह है कि एक डेबिट कार्ड से ग्राहक न्यूनतम कितना कैश निकासी कर सकता है और अधिकतम कितना।
उदाहरण के तौर पर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की बात करें तो ग्राहक डेबिट कार्ड के जरिए प्रतिदिन 20 हजार रुपये कैश निकासी कर सकते हैं। वहीं न्यूनतम 100 रुपये निकाले जा सकते हैं।
वहीं दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की बात करें तो प्लेटिनम और रूप डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये निकाले जा सकते हैं। वहीं वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड से डेढ़ लाख रुपये तक निकाले जा सकते हैं।
वहीं आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड के जरिए एक दिन में 1 लाख रुपये तो एचडीएफसी बैंक प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड के जरिए भी एक दिन में 1 लाख रुपये की निकासी की जा सकती है।
एटीएम से कैश निकासी के लिए चार्ज भी लिया जाता है। स्वंय के बैंक से हर माह पांच बार एटीएम से फ्री कैश निकासी की सहुलियत मिलती है। हालांकि यह सहुलियत महानगरों और छोटे शहरों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं।
