Aadhaar Biometric Updates, Unique Identification Authority of India: आधार कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा इसे जारी किया जाता है। आधार कार्ड में बॉयोमेट्रिक जानकारियां भी दर्ज होती हैं। इस वजह से यह अन्य सरकारी दस्तावेजों से काफी अलग है।
ऐसे में आधारकार्डधारकों को यह जरूर पता होना चाहिए कि यूआईडीएआई के पास उनकी कौन-कौन सी जानकारियां दर्ज होती हैं। बॉयोमेट्रिक के लिए यूजर्स से फिंगरप्रिंट और आईरिस डेटा लिया जाता है। इसके लिए डिस्क्रे उपकरण और इंटीग्रेटड उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है। दोनों जानकारी (फिंगरप्रिंट और आईरिस डेटा) को कैप्चर करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।
UIDAI का अलर्ट! Aadhaar को इंटरनेट कैफे से डाउनलोड कर रहे हैं तो जरूर करें ये काम
बच्चों के लिए बॉयोमेट्रिक अपडेशन 5 साल की उम्र में और फिर 15 साल की उम्र में होता है। ऐसे में आप आधार में अपने बच्चे के बायोमेट्रिक्स को अपडेट करना याद रखें। बच्चों के लिए ये अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त हैं। अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र के जरिए अभिभावक यह अधूरा काम पूरा कर सकते हैं।
अपाइंटमेंट लेकर अपडेट करवाएं आधार बॉयोमेट्रिक जानकारियां
– UIDAI की वेबसाइट के इस लिंक https://appointments.uidai.gov.in/ पर जाएं
– यहां आपको My Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना होगा
– फिर ड्रॉप डाउन में दिए गए विकल्पों में से ‘Book An Appointment’ को चुनें
-अब नया पेज खुलेगा
– यहां आपको शहर या लोकेशन चुनें
– इसके बाद आपको नीचे ‘Book Appointment’ के विकल्प पर क्लिक करें
– अब फिर से एक नया पेज खुलेगा
– यहां आपके सामने तीन विकल्प होंगे आधार अपडेट, नया आधार और मैनेज अपॉइंटनेमंट्स
– अब नया पेज खुलने पर आधार अपडेट को चुनने पर नया पेज ओपन होगा
– यहां आपको आधार नंबर, आधार में दर्ज नाम दर्ज करना होगा और आधार सेवा केंद्र चुनना होगा
– इसके बाद पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी
– फिर टाइम स्लॉट चुनना होगा और फिर आपके सामने अपॉइंटमेंट की डिटेल आ जाएगी, जिसे कन्फर्म करते ही आपकी अपाइंटमेंट बुकिंग हो जाएगी।
