वेस्ट यूपी के जिलों को आपस में जोड़ने और गाड़ियों को तेज रफ्तार देने के लिए बन रहा एक्सप्रेस-वे जल्दी ही बनकर तैयार होने वाला है। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद दिल्ली से गाजियाबाद, बागपत, सहारनपुर, मेरठ, शामली के लोगों को बिना जाम में फंसे बड़े आराम से सफर कर सकेंगे। यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होगा। इस एक्सप्रेस-वे को दो भागों में बनाया गया है। 32 किमी के एक्सप्रेस-वे का जहां दिल्ली में 17 किलोमीटर हिस्सा बना है। वहीं 15 किलोमीटर गाजियाबाद और बागपत में बना हुआ है।

इन इलाकों से होकर गुजरेगी एक्सप्रेस-वे

इस एक्सप्रेस-वे को बागपत के पास मवीकला गांव में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा गया है। जो पहले से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से जुड़ा हुआ है। इस वजह से इस नए एक्सप्रेस वे के बन जाने से लोगों को बहुत राहत मिलने वाली है। यह एक्सप्रेस-वे अक्षरधाम से शुरू होकर लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, कैलाश कॉलोनी, शास्त्री पार्क, न्यू उस्मानपुर, करतार नगर, खजूरी, खास चौक, बिहारीपुर, अंकुर विहार समेत मंडोला एनबीसीसी टाउनशिप से बागपत के मवीकला तक जाएगी।

राकेश टिकैत के पहुंचने से पहले नोएडा में फिर हंगामा, किसानों से खाली कराया दलित प्रेरणा स्थल

इस एक्सप्रेस-वे पर सफर के दौरान कोई टोल नहीं लगने वाला है। जो यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। हालांकि फास्टैग ब्लैक लिस्टेड होने की स्थिति में पूरा टोल देना होगा। इसके साथ ही दिल्ली से देहरादून तक के लिए एक्सप्रेस-वे बन रहा है। इसके उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हो सकता है।

सभी मानकों पर सही है एक्सप्रेस-वे

इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है। हाईवे के पहले चरण में बागपत-सहारनपुर से होते हुए देहरादून तक जाएगी। इसके बन जाने से दिल्ली से 69 कमी की दूरी कम हो जाएगी। इसके साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों से लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। इस एक्सप्रेस वे को लेकर सभी जांच भी कर ली गई है। ये सभी मानको पर पूरी तरह से खरा उतरा है।