राशन कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज में से एक है। इसे राज्य सरकार द्वारा ही जारी किया जाता है। राशन कार्ड के जरिए बेहद ही सस्ती दर पर अनाज खरीदा जा सकता है। राशन कार्ड में परिवार के मुखिया और अन्य सदस्यों का नाम होता है। राशन कार्ड मुख्य तौर पर तीन प्रकार के होते हैं और इनके आधार पर ही हर परिवार का राशन कोटा तय होता है।
कई बार ऐसा होता है कि राशनकार्ड धारक दूसरे राज्य में जाकर बस जाते हैं और ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता कि वे राशन कार्ड दूसरे राज्य के नाम पर कैसे ट्रांसफर करें? एक राज्य से दूसरे राज्य के नाम पर राशन कार्ड ट्रांसफर करने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में जरूरी फूड ऑफिस में विजिट करना होता है।
Ration Card: शादी के बाद ऐसे कटवाएं बेटी का नाम, जानें क्यों है जरूरी
आपको एक एप्लीकेशन देनी होती है जिसमें आवेदनकर्ता से जुड़ी जरूरी सूचनाएं जैसे की एड्रेस प्रूफ सबसे अहम होता है। इनके अलावा आप नवनीतम एलपीजी खरीद से जुड़ी रसीद, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड या फिर इलेक्ट्रॉल रोल की सूची अगर आपका अपना घर है तो लेटेस्ट टैक्स रसीद जैसे दस्तावेज भी अटैच कर सकते हैं।
इसके साथ ही पहले वाले स्थान (जिस राज्य का राशन कार्ड है) पर आपको सरेंडर सर्टिफिकेट जमा करना होगा। आपको राशन कार्ड ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी।