जल्द से जल्द पैसे डबल करना चाहते हैं? पर कहां निवेश करें, यह समझ नहीं आ रहा तो यह आपके काम की खबर है। बचत और पैसे से पैसा बनाने के लिए बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी), पोस्ट बैंक डिपॉजिट या कॉरपोरेट बॉन्ड्स जैसे निवेश के विकल्पों की मदद ली जा सकती है। हालांकि, निवेश पर तय मुनाफा या बढ़ोतरी होगी, इसकी कोई गारंटी नहीं होती। मगर एक्टपर्ट्स मानते हैं कि अधिक रिटर्न के लिए अधिक जोखिम लेना पड़ता है। आइए जानते हैं कि कहां निवेश से कम वक्त में पैसा बढ़कर मिलेगा।
बैंक FD: एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर अलग-अलग बैंकों व उनके समयकाल पर निर्भर करती है। शीर्ष दस बैंकों में अधिकतम ब्याज दर छह से सात फीसदी की होती है। नीचे दिए गए टेबल में देखें कि कौन से बैंक में कितने साल की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा। साथ ही यह भी जानें कि कितने समय में आपकी रकम दोगुणी होगी-

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिटः यहां आपको टाइम डिपॉजिट कराने पर 7.8 फीसदी अधिकतम ब्याज मिलेगा। यह पांच साल वाले डिपॉजिट स्कीम में मिलता है। इस दर पर आपकी रकम नौ साल तीन महीने में दोगुणी हो जाएगी।
कॉरपोरेट बॉन्ड्सः कई कंपनियां कॉरपोरेट बॉन्ड्स जारी करती हैं, जिन्हें निवेशकों को बेचा जाता है। बेहतर होगा कि आप इससे जुड़े दस्तावेज सावधानी से पढ़ें-समझें फिर बॉन्ड लें। साथ ही निवेश से पहले प्रत्येक बॉन्ड्स को लेकर दी गई रेटिंग भी जान लें। इनकी ब्याज दरें कंपनियों और समयावधि के आधार पर भिन्न होती हैं। देखें टेबल में विस्तृत ब्यौरा-

म्युचुअल फंड्सः पैसे से पैसा बनाने के लिए ये भी इन दिनों बढ़िया विकल्प माना जा रहा है। अच्छे फंड्स आपको 15 फीसदी तक का रिटर्न देंगे और छह से सात साल में ये आपकी रकम दोगुणी कर सकते हैं।
गोल्ड व गोल्ड ETF: निवेश के लिए सोना भी अच्छा विकल्प माना जाता है। सोने में निवेश से तीन साल में रकम दोगुणी की जा सकती है। साल 2007 से 2012 के बीच गोल्ड में 22-24 फीसदी का रिर्टन आया था।


