अगर आपने इस वित्‍तीय वर्ष में टैक्‍स से ज्‍यादा की रकम जमा की है तो आप टैक्‍स रिफंड भरने की श्रेणी में आते हैं। लेकिन यह रकम आपको तभी वापस मिलेगी जब तक आयकर विभाग आपके द्वारा भरे गए आईटीआर को प्रोसेस नहीं करता है और आपको एक नोटिस के द्वारा सूच‍ित नहीं करता है। यह सूचना Income-tax Act, 1961 section 143 (1) के तहत दी गई है।

आईटीआर भरने के लिए बहुत सावधानी बरतनी होती है। इसमें ध्‍यान देने की आवश्‍यकता होती है कि आपने आयकर भरते समय जरुरी दस्‍तावेजों को ठीक से सबमिट किया है या नहीं। साथ ही खाता संख्‍या आईएफएससी कोड व अन्‍य महत्‍वपूर्ण जानकारियां सही से भरी हैं या नहीं। इसके अलावा आयकर रिफंड भरने से पहले ही यह भी जांच लेना चाहिए कि आप क्‍या आयकर रिफंड भरने के लिए योग्‍य हैं? इसके अलावा, बैंक खाता सरकार के नए आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर पूर्व-मान्य होना चाहिए और पैन को बैंक खाते से जोड़ा जाना चाहिए।

कैसे चेक करें इनकम टैक्‍स रिफंड का स्‍टेट्स
इनकम टैक्‍स का रिफंड बैलेंस जाचने के लिए दो माध्‍यम हैं, पहले पर आप इनकम टैक्‍स के पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं तो दूसरे NSDL की वेबसाइट पर जाकर जांच कर सकते हैं। आइए जानते हैं पहले इनकम टैक्‍स पोर्टल पर स्‍टेट्स की प्रक्रिया

इनकम टैक्‍स पोर्टल से ऐसे करें स्‍टेट्स चेक
-सबसे पहले आप इनकम टैक्‍स की वेबसाइट http://www.incometax.gov.in लिंक पर जाएं।
-इसके बाद आप इसमें अपने यूजर आईडी, पॉसवर्ड और पैन कार्ड नंबर डालकर लॉग इन कर लें।
-लॉग इन के बाद आप ‘e-file’ वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करें। फिर आप ‘Income tax returns’ वाले ऑप्‍शन को सलेक्‍ट करें।
-इसके बाद आप ‘View Filed returns’ वाले ऑप्‍शन पर जाएं।
-इसके बाद आपके सामने नया विंडो खुलेगा, आप यहां अपने लेटेस्‍ट आईटीआर की पूरी डिटेल देख सकते हैं। इसमें आपको डेट और पैसा पूरी जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: इंतजार खत्‍म! 18 अक्‍टूबर को लॉन्‍च हो रही ‘सबसे सुरक्षित’ SUV TATA Punch, जानिए इसके फीचर्स

NSDL की वेबसाइट वेबसाइट से ऐसे करें चेक
इनकम टैक्स रिफंड को जांच करने का दूसरा तरीका एनएसडीएल वेबसाइट है। हालाकि इस वेबसाइट पर, करदाता, कर निर्धारण अधिकारी द्वारा रिफंड बैंकर को रिफंड भेजे जाने के 10 दिन बाद रिफंड की स्थिति देख सकता है।

  1. पर जाएँ: https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html
  2. अपना पैन विवरण यहां दर्ज करें।
  3. उस वर्ष का चयन करें जिसके लिए आप धनवापसी का स्‍टेट्स जांच करना चाहते हैं। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आकलन वर्ष 2021-22 होगा।
  4. अब आप कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  5. आपकी धनवापसी की स्थिति के आधार पर, आपके सामने पूरी डिटेल आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: केवल एसएमएस ही नहीं इन तरीकों से भी आसानी से चेक कर सकते हैं अपने PF का बैलेंस, जानें प्रोसेस