Best low price CNG car in india: फेस्टीव सीजन शुरू होने वाला है और ऑटो कंपनियों ने भी कमर कस ली है। ग्राहकों को अलग-अलग तरह के लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। त्योहारों पर वाहनों की बिक्री पूरे साल के मुकाबले ज्यादा होती है। अगर आप भी इस दौरान कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से परेशान हैं तो सीएनजी कार आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है।

कार खरीदने से पहले अक्सर लोगों के मन में सबसे बड़ा कन्फ्यूजन होता है कि वे कौन सी कार लें। कार खरीदने से पहले कई बातों पर गौर किया जाना जरूरी है। सभी बातों को ध्यान में रखकर कार खरीदने के बाद आपको पछताना नहीं पड़ेगा। ऐसे में हम आपको कुछ बेस्ट सीएनजी कार के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं।

1. ​Maruti Suzuki Alto CNG: मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय Alto को बीएस6 कंम्पलाइंट कार को जनवरी में लॉन्च किया है। अल्टो एस-सीएनजी बीएस6 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। अल्टो एस-सीएनजी बीएस6 भारत में सीएनजी वर्जन के साथ बीएस6 कम्प्लाइंट होने वाली पहली कार है। lto CNG के दो वेरियंट- LXI और LXI (O) में CNG के ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 796cc का इंजन लगा है। बेसिक फीचर के साथ आने वाली यह छोटी कार आपको साढ़े चार लाख रुपये की रेंज में मिल जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह कार 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है।

2. ​Maruti WagaonR CNG: अगर आल्टो से थोड़ी बड़ी कार लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। Maruti WagaonR CNG के साथ आती है। इस कार में आपको बेहतर स्पेस और बेसिक फीचर्स मिलते हैं। कंपनी LXI और LXI (O), Vxi आदि मॉडल ग्राहकों को ऑफर करती है। वहीं WagaonR CNG यानी कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ यह कार ग्राहकों को ऑफर की जाती है। इसमें 998cc का पेट्रोल इंजन लगा है और यह 5 से साढ़े पांच लाख रुपये की रेंज में आपको मिल जाएगी। यह कार सामान्य तौर पर 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है।

3. ​Hyundai Santro CNG: हुंडई की लोकप्रिय हैचबैक कार सैंट्रो भी सीएनजी किट के साथ बाजार में उपलब्ध है। 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ यह कार सीएनजी पर 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है। इसका इंजन 58 बीएचपी पावर और 84 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये है।