भारतीय टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए कई रिचार्ज ऑफर लेकर आती रहती हैं। जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा, फ्री कॉलिंग और कई ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन दिए जाते हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी बेनेफिट वाले रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यहां कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान हैं, जो आपके काम आ सकते हैं। इसमें आपको एक जीबी से अधिक हर दिन डेटा दिया जाता है और इनकी कीमत 400 रुपये से कम है। आइए जानते हैं इनके बारे में..
Airtel का 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
एयरटेल के इस डेटा पैक की समय सीमा 56 दिन की है। इसमें रोजाना 1.5GB डेटा और 100SMS ऑफर किए जाते हैं। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा डेटा पैक में अमेजन प्राइम, विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून की सब्सक्रिप्शन दी भी दिया जाता है। इसके अलावा अगर आप 299 रुपये का प्लान लेते हैं तो यह 28 दिन की समय सीमा के साथ आता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा के साथ एक्स्ट्रा 500 एमबी डेटा दिया जाता है। साथ ही आपको अमेजन का 30 दिन का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
Vi का 299 रुपये व 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आइडिया के इस रिचार्ज प्लान में डबल डेटा ऑफर मिलता है। इस प्लान के तहत आपको एक और ऑफर दिया जाता है, इसमें दो जीबी डेटा एक्स्ट्रा दिया जाता है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ वीआई मूवी, लाइव टीवी, Binge ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर दिया जाता है। इस पैक की समय सीमा 28 दिन की है। वहीं 399 रुपये के रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेट कॉलिंग, 1.5GB पर डे डेटा और 100 एसएमएस दिया जाता है। यह 56 दिनों के वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें भी वीआई के सभी सर्विस दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या बदलने वाला है Whatsapp? अगर नहीं दी ऑफिशियल आईडी तो ब्लॉक हो जाएगा अकाउंट
अगर आप ओटीटी ऐप्स के साथ अनलिमिटेड डेटा वाले रिचार्ज प्लान को सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो इन टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं। यहां आपको इन प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।