भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र में इन दिनों काफी प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है। जिसका फायदा उपभोक्ताओं को मिल रहा है। अब खबर आयी है कि टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने अपने 129 रुपए के प्लान में कुछ बदलाव किए हैं। कंपनी ने अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनी एयरटेल के लगभग इसी कीमत के प्लान से प्रतिस्पर्धा के लिए यह बदलाव किए हैं। इस बदलाव के तहत कंपनी अब अपने इस प्रीपेड प्लान के तहत 1.5 जीबी डेटा के बजाए 2 जीबी डेटा देगी। इसके साथ ही कंपनी पहले इस प्लान की सुविधा कुछ चुनिंदा शहरों में ही देती थी, लेकिन अब यह प्लान कंपनी 22 टेलीकॉम सेक्टर्स में उपलब्ध कराएगी।
वोडाफोन का 129 रुपए का प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें 2जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। कंपनी इस प्लान के साथ 300 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है। इन सभी सुविधाओं के अलावा कंपनी इस प्लान के साथ यूजर्स के वोडाफोन प्ले का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। बता दें कि भारती एयरटेल भी 129 रुपए के प्लान में उक्त सभी सुविधाएं दे रही है। इसके साथ ही एयरटेल इस प्लान के साथ एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक का भी अतिरिक्त फायदा दे रही है।
एयरटेल 229 रुपए का प्रीपेड प्लान भी लेकर आयी है, जिसमें उपभोक्ताओं को 28 दिन के लिए 2जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 लोकल एवं नेशनल एसएमएस प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिल रही है। इस प्लान के तहत डेटा की सीमा 2 जीबी पार हो जाने के बाद यूजर को 50 पैसे प्रति एमबी की दर से भुगतान करना होगा। हालांकि अभी यह प्लान मुंबई, दिल्ली और राजस्थान सर्किल के लिए ही उपलब्ध है।

