UP Public Holiday Holidays 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साल 2025 में पड़ने वाली सार्वजनिक छुट्टियों की घोषणा कर दी है। योगी सरकार ने जो कैलेंडर जारी किया है, उसके मुताबिक इस साल ज्यादातर छुट्टियां वर्किंग डे पर रहने वाली है। योगी सरकार के अनुसार इस बार 24 सार्वजनिक छुट्टियां रहेंगी। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अगर कोई त्योहार, राष्ट्रीय पर्व या महापुरुषों की जन्मतिथि एक ही दिन पड़ जाती है तो ऐसी स्थिति में एक ही दिन छुट्टी होगी।

यूपी में सरकारी छुट्टियों की लिस्ट

नंबर छुट्टी का कारणछुट्टी की तारीख
1हजरत अली का जन्मदिवस14 जनवरी
2गणतंत्र दिवस26 जनवरी
3महाशिवरात्रि26 फरवरी
4होलिका दहन13 मार्च
5होली14 मार्च
6ईद-उल-फितर31 मार्च
7राम नवमी6 अप्रैल
8महावीर जयंती10 अप्रैल
9बीआर अम्बेडकर की जयंती14 अप्रैल
10गुड फ्राइडे18 अप्रैल
11बुद्ध पूर्णिमा12 मई
12बकरीद7 जून
13मुहर्रम 6 जुलाई
14रक्षाबंधन9 अगस्त
15स्वतंत्रता दिवस15 अगस्त
16जन्माष्टमी16 अगस्त
17बारावफात5 सितंबर
18महानवमी1 अक्टूबर
19महात्मा गांधी जयंती/दशहरा2 अक्टूबर
20दिवाली20 अक्टूबर
21गोवर्धन पूजा22 अक्टूबर
22भैयादूज/चित्रगुप्त जयंती23 अक्टूबर
23गुरुनानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा5 नवंबर
24क्रिसमस डे25 दिसंबर

साल 2025 में इतने दिन रहेगी सरकारी छुट्टी, केंद्र सरकार ने जारी किया सर्कुलर

केंद्र भी जारी कर चुका है लिस्ट

इससे पहले केंद्र सरकार ने भी 2025 के लिए गैजेटेड छुट्टियों की घोषणा कर दी थी। इसके अलावा केंद्र ने रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियों की भी घोषणा की थी। गैजेटेड छुट्टियां अनिवार्य सरकारी छुट्टियां हैं, जबकि रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां विवेकाधीन हैं और संस्थान और राज्य के अनुसार अलग-अलग होती हैं। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने 17 गैजेटेड और 34 रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियों की घोषणा करते हुए एक सर्कुलर जारी किया था।

बता दें कि गैजेटेड छुट्टियों के अलावा प्रत्येक कर्मचारी को रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियों 2025 की सूची में से दो रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियों में से किसी एक का लाभ उठाने की अनुमति है।

बता दें कि एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) ने 2025 में स्टॉक मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट रिलीज कर दी है। शेयर मार्केट ट्रेडिंग हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक सालभर में कुल 14 ट्रेडिंग हॉलिडेज दी गई हैं। पढ़ें पूरी खबर