उत्तर प्रदेश में अब बिजली की समस्या से समाधान के लिए आपको अपने फोन में एक ऐप रखना होगा। सरकार ने बिजली के स्मार्ट मीटर यूजर्स के लिए एक खास ऐप बनाया है। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने इस ऐप को बनाया है और यह बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान भी करेगा। इस ऐप का एक फायदा और है कि आप इसे डाउनलोड करने के बाद हर दिन की बिजली खपत, रीडिंग, रिचार्ज और बैलेंस भी देख सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड
वहीं अगर आपके घर में बिजली से संबंधित कोई समस्या आती है तो उसके लिए आपको बिजली दफ्तर में भी नहीं जाना होगा। बल्कि इस ऐप के माध्यम से ही अपनी समस्या बता सकते हैं और उसका समाधान भी हासिल कर सकते हैं। एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स को प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से यह स्मार्ट ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको साइन अप करना होगा।
बिजली विभाग ने क्या कहा?
बिजली विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह ऐप काफी फायदेमंद है और ज्यादातर लोग इससे रजिस्टर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम स्मार्ट मीटर और स्मार्ट ऐप के बारे में लोगों को जागरुक कर रहे हैं ताकि लोग इस ऐप को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करें।
कैसे साइन अप करें?
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप डाउनलोड करना होगा
- इसके बाद लॉगिन रजिस्टर बटन पर क्लिक करें
- साइन अप पर क्लिक करें
- 10 अंकों अकाउंट नंबर भरें और फिर उसे वेरीफाई करें
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
- ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, इसे भरकर वेरीफाई पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें
रजिस्टर करने के बाद आप कभी भी पासवर्ड और यूजर नेम डालकर लॉगिन कर सकते हैं और बिजली से जुड़ी जानकारी अपने ऐप पर देख सकते हैं। स्मार्ट मीटर रिचार्ज भी आप ऐप के माध्यम से ही कर सकते हैं और फोन पे, गूगल, पेटीएम, अन्य प्लेटफार्म से पेमेंट कर सकते हैं। (यह भी पढ़ें- यूपी के हर जिले में होंगे ‘स्नेह मिलन’ कार्यक्रम)
