ऑनलाइन बैंकिंग के शुरू होने के बाद अब आपके पास 24 घंटे अपने अकाउंट को एक्सेस करने का अधिकार आ गया है। देशभर में मौजूद कुल बैंकिंग कस्टमर में 50 फीसदी कस्टमर बिल पेमेंट, अमाउंट ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग का यूज कर रहे हैं। अगर आप सावधान नहीं हैं, तो ऑनलाइन बैंकिंग से कई सिक्योरिटी रिस्क सामने आ सकते हैं जो आगे चलकर आपको परेशानी में डाल सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपको ऑनलाइन बैंकिंग के कुछ सिक्योरिटी टिप्स देने जा रहे हैं जो ऑनलाइन बैंकिंग को सुरक्षित करते हैं।

मजबूत पासवर्ड बनाएं – ऑनलाइन बैंकिंग यूज करने वाले लोगों को अपना पासवर्ड मजबूत बनाना चाहिए। इसके लिए अपर कीवर्ड, लोअर कीवर्ड, नंबर और स्पेशल करैक्टर रखना चाहिए। इसके साथ ही समय-समय पर अपने पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए। एक्सपर्ट के अनुसार कभी भी बर्थ डे, निक नेम और पसंदीदा खाने के नाम पर पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए।

अकाउंट को मॉनिटर करना चाहिए – ऑनलाइन या ऑफलाइन बैंकिंग अकाउंट के स्टेटमेंट को हर महीने मॉनिटर करना चाहिए। इसमें लगने वाले संदिग्ध चार्ज, क्रेडिट और डेबिट की जानकारी आपको रखनी चाहिए। इससे आपको अपने अकाउंट के जरिए होने वाले सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलती रहेगी।

सिक्योर नेटवर्क करें यूज – जब भी ऑनलाइन बैंकिंग का यूज करें उस समय पब्लिक नेटवर्क को कतई यूज नहीं करना चाहिए। क्योंकि पब्लिक नेटवर्क के जरिए हैकर्स आपके अकाउंट तक अपनी पहुंच बना सकते हैं। इसलिए जब भी ऑनलाइन बैंकिंग यूज करते हैं उस समय घर के वाईफाई या स्मार्टफोन के हॉटस्पॉट का यूज करना चाहिए।

यूज के बाद अकाउंट Log Out करें – ऑनलाइन बैंकिंग को यूज करने के बाद डिवाइज में अपने अकाउंट को Log Out करना कभी नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि कई बार ऑनलाइन बैंकिंग यूज करते समय दूसरी साइड भी ओपन होती हैं। इनके जरिए हैकर्स आपका डाटा चोरी करके अकाउंट की डिटेल्स चोरी कर सकते हैं।

ऑफिशियल बैंकिंग ऐप का करें इस्तेमाल – ऑनलाइन बैंकिंग के लिए हमेशा ऑफिशियल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार गूगल प्ले स्टोर या मोबाइल ऐप से बैंकिंग ऐप डाउनलोड करते समय आपके बैंक से मिलते जुलते ऐप मिल जाते हैं जो आपके लिए नुकसानदाय हो सकते हैं।