Kisan Credit Card: किसानों को केंद्र सरकार प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कई फायदे देती है। योजना के लाभार्थी किसानों को सरकार सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ-साथ किसान क्रेडिट कार्ड भी मुहैया करवाती है।
सरकार की 2.5 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड देने की योजना है। सरकार किसानों को सस्ता कर्ज मुहैया करवाकर बिचौलियों की व्यवस्था को खत्म करना चाहती है।किसान क्रेडिट कार्ड से खाद, बीज आदि के लिए आसानी से कर्ज मिल जाता है। कार्ड बनवाने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल तो अधिकत उम्र 75 साल है।
सरकार बेहद ही सस्ती दर किसानों को महज 4 फीसदी की मामूली दर पर लोन ऑफर करती है। हालांकि इतनी कम दर पर लोन पाने के लिए भी कुछ नियम व शर्तें बनाई गई हैं। अगर जो किसान इन शर्तों को पूरा करते हैं उन्हें चार फीसदी की दर का फायदा दिया जाता है।
वैसे तो 9 फीसदी की दर पर लोन मिलता है, लेकिन सरकार इसपर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है। इस लिहाज से यह 7 फीसदी हो जाता है। वहीं अगर किसान इस लोन को समय पर लौटा देता है तो उसे 3 फीसदी की और छूट मिल जाती है।
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी हैं। एड्रेस प्रूफ के लिए आपको वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज दिखाना होगा। बता दें कि इस कार्ड के जरिए किसानों को सिक्योरिटी के बिना 1.60 लाख रुपये लोन मिलता है।