UPSSSC PET परीक्षा का आयोजन छह और सात सितंबर 2025 को यूपी के कई शहरों में किया जा रहा है। यह परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए उत्तर रेलवे कई UPSSSC PET परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। उत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन पांच, छह और सात सितंंबर को किया जाएगा।

04492/04491 गाजियाबाद – बरेली – गाजियाबाद अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04492 का संचालन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से पांच सितंबर 2025 को रात के 21.45 मिनट पर किया जाएगा। यह ट्रेन अगले दिन 3.10 बजे बरेली पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04491 का संचालन बरेली रेलवे स्टेशन से सुबह के चार बजे किया जाएगा, यह ट्रेन सुबह 9.00 बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को पिलखुआ, हापुड़, सिम्भौली, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, हाकिपुर, मुरादाबाद और रामपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

04493 / 04494 गाजियाबाद – सहारनपुर – गाजियाबाद अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04493 और ट्रेन संख्या 04494 का संचालन क्रमश: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और सहारनपुर रेलवे स्टेशन से पांच, छह और सात सितंबर को किया जाएगा। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन ये ट्रेन संख्या 04493 सुबह के आठ बजे चलेगी और 11.00 बजे सहारनपुर पहुंंचेगी। ट्रेन संख्या 04494 सहारनपुर रेलवे स्टेशन से 13.30 बजे सहारनपुर से चलेगी और 16.30 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को नया गाजियाबाद, मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ सिटी मेरठ कैंट, दौराला, खतौली, मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर, देवबंद, नागल और टपरी जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।

04496 गाजियाबाद – कानपुर सेंट्रल अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन

इस ट्रेन का संचालन छह और सात सितंबर को दोपहर के 14.20 बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। यह ट्रेन रात में 22.10 बजे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को दादरी, खुर्जा, अलीगढ़, हाथरस, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, फफूंद और रूरा स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।

04498 गाजियाबाद – कानपुर सेंट्रल अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन छह और सात सितंबर को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से शाम के 19.00 बजे चलेगी और अगले दिन 03.20 बजे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। अपने रूट पर यह ट्रेन पर यह ट्रेन दादरी, खुर्जा, अलीगढ़, हाथरस, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, फफूंद और रूरा स्टेशनों पर रुकेगी।

04392 / 04391 मुरादाबाद – आलमनगर – मुरादाबाद अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन

इन दोनों ट्रेनों का संचालन छह और सात सितंंबर को मुरादाबाद व आलमनगर रेलवे स्टेशन (लखनऊ) से किया जाएगा। ट्रेन संख्या 04392 मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से 13.25 बजे चलेगी और शाम को 19.25 बजे आलमनगर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04391 आलमनगर रेलवे स्टेशन से 21.25 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह के 05.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। अपने रूट पर यह ट्रेन सण्डीला, बालामऊ, हरदोई, शाहबाद, आंंझी, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

04394 / 04393 मुरादाबाद – आलमनगर – मुरादाबाद अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04394 का संचालन छह और सात सितंबर को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से शाम के 18.55 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन अगले दिन 00.30 बजे आलमनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04393 आलमनगर रेलवे स्टेशन से 02.00 बजे चलेगी और सुबह के 08.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन सात और आठ सितंबर को किया जाएगा। इन दोनों ट्रेनों को अपने रूट पर रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, आंझी शाहबाद, हरदोई, बालामऊ और सण्डीला रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे की सौगात! 14587 ‘समर स्पेशल’ ट्रेन ट्रिप का ऐलान, क्या सबको मिलेगा कन्फर्म टिकट?