UP Smart Card RC: यूपी में अब वाहन खरीदने वालों को भी दिल्ली की तरह स्मार्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) मिलेगी। इसमें एक सिम कार्ड की तरह माइक्रो चिर लगी होगी। इसमें वाहन से जुड़ा पूरा डाटा सेव होगा। इससे वाहन स्वामी को आरसी के बड़े कागज से रखने से छुटकारा मिलेगा। यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। इस सुविधा के शुरु होने से लोगों की कई परेशानियां खत्म हो जाएंगी।

क्या होती है स्मार्ट आरसी?

स्मार्ट आरसी में सिम कार्ड की तरह एक चिप लगी होती है। इसमें रजिस्ट्रेशन की तारीख, मालिक का नाम जैसे डिटेल्स कार्ड पर होते हैं। इसके अलावा माइक्रोचिप में चालान, यातायात उल्लंघन, परमिट जैसे सभी डिटेल्स होते हैं। दयाशंकर सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन अब रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के बदले एक स्मार्ट कार्ड जारी करेगा।

वाहन मालिकों को होगी सहूलियत

अभी तक यूपी में कागज की आरसी जारी की जाती है। यह काफी बड़ी होती है जिससे उसे रखने में परेशानी होती है। कागज की आरसी होने के कारण उसके फटने और पानी से भीगने की भी संभावना रहती है। वहीं ट्रैफिक चेकिंग के दौरान स्मार्ट कार्ड को स्कैन कर पूरी जानकारी हासिल की जा सकेगी। अभी तक इसके लिए आरटीओ से जानकारी लेनी होती थी। इसके जारी होने से लोग धोखाधड़ी से भी बच सकेंगे।

आरसी पर होगी ये जानकारी

  • वाहन का पंजीयन नंबर, तिथि और वैधता
  • चेचिस नंबर, इंजन नंबर, स्वामी का नाम और पता
  • ईंधन का प्रकार, प्रदूषण मानक, वाहन का मॉडल और रंग
  • सीटिंग, स्टैंडिंग और स्लीपिंग क्षमता
  • वजन क्षमता, हॉर्स पावर, व्हील बेस और फाइनेंसर का नाम

चिप में होगी ये जानकारी

  • पंजीयन और वाहन स्वामी की पूरी जानकारी
  • चालान, परमिट और फाइनेंसर से संबंधित डेटा
  • ट्रेलर/सेमी ट्रेलर अटैच होने की दशा में विवरण
  • आर्टीकुलेटेड वाहन व रिट्रोफिटमेंट से जुड़ी जानकारी