UP New Parking Policy News in Hindi: उत्तर प्रदेश में अवैध पार्किंग एक बड़ी समस्या बन चुका है, सड़कों पर लोग ऐसे ही अपनी गाड़ी खड़ी कर जाते हैं और फिर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके ऊपर ऐसी भी खबरें आईं कि मनमाने तरीके से पार्किंग के टेंडर उठ रहे थे। लेकिन अब यूपी की योगी सरकार इस पर रोक लगने वाली है, एक नई पार्किंग पॉलिसी लाने की तैयारी है। अगर यह पॉलिसी लागू हो जाती तो सार्वजनिक जगहों पर पार्किंग करने पर पैसे देने होंगे।
यूपी की नई पार्किंग पॉलिसी क्या हो सकती है?
नई पॉलिसी को लेकर कहा जा रहा है कि नगर निगम के अधिकार क्षेत्र (सार्वजनिक जगहों) में आने वाले स्थानों पर अगर किसी को गाड़ी पार्क करनी है, अगर उसे पूरी रात के लिए अपनी गाड़ी को वहां पार्क करना है, तो जेब ढीली करना जरूरी है। प्रति रात 100 रुपये, हफ्ते के 300, महीने के 1000 और साल के 10000 रुपये देने पड़ सकते हैं। अभी तक इस योजना को लागू नहीं किया गया है, लेकिन गंभीरता से इस पर विचार चल रहा है, हर जरूरी विभाग से फीडबैक मांगा जा रहा है।
गलती से गलत जगह पार्किंग, कितना जुर्माना?
बड़ी बात यह है कि नियम टूटने पर तीन गुना ज्यादा शुल्क वसूलने की भी तैयारी है। यानी कि अगर कोई इस पॉलिसी का पालन नहीं करेगा, भारी जुर्माना देने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। वैसे इस योजना को लेकर एक इनपुट यह भी सामने आ रहा है कि राज्य में आबादी के हिसाब से पार्किंग का रेट तय किया जाएगा। उदाहरण के लिए अगर आपके शहर की आबादी 10 लाख है तो उस हिसाब से ही आपको पार्किंग फी देनी होगी।
आबादी के हिसाब से पार्किंग रेट
इस योजना को लेकर कहा जा रहा है कि 10 लाख आबादी वाले शहर में दो पहिया वाहनों को 855 और चार पहिया के लिए 1800 रुपये देने पड़ेंगे, इसका मासिक पास भी बनाया जा सकता है। अगर आबादी 10 लाख से कम है तो उस स्थिति में दो पहिया के लिए 600 रुपये और चार पहिया का 1200 रुपये का मासिक पास बनाया जा सकता है।