राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यूपी सरकार कुछ लोगों का राशन कार्ड निरस्‍त करने की तैयारी में जुट गई है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्‍द ही इनके राशन कार्ड को निरस्‍त करने की कवायत शुरू की जाएगी। दरअसल, प्राथमिक जांच के दौरान सामने आया है कि 4 लाख से अधिक लोगों में से 1 प्रतिशत लोग ऐसे पाए गए हैं, जिन्‍होंने पिछले 6 महीने से राशन नहीं लिया है।

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अब 6 महीने से अधिक समय से राशन नहीं लेने वाले लोगों को राशन कार्ड निरस्‍त कर दिया जाएगा। इसके बाद अब उनकी जगह पर ऐसे लोगों का राशन कार्ड जारी किया जाएगा, जो नए आवेदक हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की ओर से कहा गया है कि ऐसे लोगों का कार्ड इस कारण भी निरस्‍त किया जा रहा है कि ज्‍यादा से ज्‍यादा जरूरतमंदों को राशन का लाभ दिया जा सके।

शासन की ली जाएगी मंजूरी
पुराने लोगों (जिन्‍होंने 6 महीने से राशन नहीं लिया है) का राशन कार्ड निरस्‍त करने और नए लोगों का राशन कार्ड जारी करने को लेकर शासन की ओर से मंजूरी ली जाएगी। जिसके बाद विभाग की ओर से कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा।

जून तक की जा सकती है कार्रवाई
इस संबंध में डीएसओ अभय सिंह ने कहा कि जांच जारी है और जून के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। ऐसे लोगों का नाम चिन्‍हित किया जा रहा है। जिसे लेकर अन्‍य कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है।

फ्री राशन का लाभ
यूपी सरकार की ओर से फ्री राशन का लाभ दिया जा रहा है। पहले मार्च तक फ्री राशन की सुविधा देना अनिवार्य किया गया था। लेकिन अब इसे 6 महीने और बढ़ा दिया गया है।