गैर-शादीशुदा कपल होटल में कमरा लेकर आराम से रह सकते हैं। अपने देश में इसे अपराध नहीं माना जाता। पर जानकारी के अभाव में लोग इसे बड़ा अपराध या गलत काम समझते हैं, जबकि कुछ जगहों पर होटल वाले ही इसे गलत मानते हैं। मगर यह बात सच नहीं है। भारत में इससे जुड़ा कोई कानून नहीं है। ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि एक्सपर्ट्स बताते हैं।
तकरीबन 280 होटल और रेसॉर्ट्स का कामकाज संभालने वाले द होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया में प्रवक्ता रहे भारत भूषण ने बताया कि उन्हें इस मामले से जुड़े किसी नियम के होने की जानकारी नहीं है।
वहीं, दिल्ली पुलिस के पूर्व प्रवक्ता ताज हसन के मुताबिक, “गैर-शादीशुदा जोड़े लिव-इन रिलेशन में हो सकते हैं। वे होटल में कमरा लेकर रह सकते हैं। इस पर न तो कोई कानून है और न ही कोई पाबंदी।”
उधर, वरिष्ठ अधिवक्ता सुधा रामलिंगन का कहना है, “ऐसा कोई कानून नहीं है, जो गैर-शादीशुदा जोड़ों को होटल में साथ रहने से रोकता हो। एक कमरे में साथ रहना, उनका निजी फैसला होता है और उस पर कोई रोक नहीं लगा सकता।”
आइए जान लेते हैं कुछ जरूरी बातें-
– रूम लेते समय गैर-शादीशुदा जोड़े का 18 साल से अधिक का होना जरूरी है, तभी आप चेक-इन कर सकेंगे। उम्र सीमा अलग-अलग होटल के हिसाब से बदल भी सकती है।
– होटल में कमरा लेते समय आपके पास वैध पहचान पत्र (आईडी) प्रूफ (दोनों लोगों के पास) भी होने चाहिए।
[bc_video video_id=”5805666483001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
– गैर-शादीशुदा जोड़ा अपने मूल निवास स्थान/शहर के किसी भी होटल में रूम ले सकता है। हालांकि, इस मामले में होटल मालिकों, संचालकों व प्रबंधकों पर भी निर्भर करता है कि वे कमरा देने को राजी होते हैं या नहीं।
– देश में अभी तक ऐसा कोई कानून नहीं है, जो गैर-शादीशुदा जोड़ों को होटल में कमरा लेकर रहने से रोकता हो।
– गूगल ट्रेंड्स और ओयो रूम्स के डेटा (नॉर्मलाइज्ड) के अनुसार, पिछले पांच सालों (2017 के आंकड़ों के अनुसार) में ऑनलाइन होटल बुकिंग की डिमांड में 10 गुणा बढ़ोतरी हुई है, जबकि 60 फीसदी गैर-शादीशुदा जोड़े अपने ही शहर में कमरा खोजते हैं।
[bc_video video_id=”5802414174001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
