यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) की तरफ से जारी किए जाने वाला आधार (Aadhaar) हम सभी के लिए बहुत जरूरी बन चुका है। यूआईडीएआई द्वारा देश के सभी निवासियों को आधार कार्ड में 12 अंकों की एक रैंडम संख्या दी जाती है। इसमें यूजर का नाम, जन्मतिथि अथवा आयु (घोषित), लिंग, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी और बॉयोमीट्रिक सूचना होती है। आधार की बैंक खाते से लिंकिंग, सरकारी योजनाओं में मिलने वाली सब्सिडी और हमारी पहचान को साबित करने के लिए यह बेहद जरूरी है। जब आधार से इतने सारे काम हो सकते हैं तो जाहिर सी बात है इसके जरिए धोखाधड़ी भी होगी ही।
ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब आधार कार्डधारकों की जानकारी चुराकर उनके साथ ठगी को अंजाम दिया गया हो। ऐसे में आधार को सुरक्षित रखने के लिए यूआईडीएआई की तरफ से समय-समय पर कई कदम उठाए जाते हैं। यूआईडीएआई कार्डधारकों को यह भी सुविधा देती है कि वे अपने आधार को फिजकली इस्तेमाल न करते हुए ई-आधार भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ई-आधार पासवर्ड से सुरक्षित आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है। इस पर यूआईडीएआई के डिजिटल हस्ताक्षर होते हैं। कई कार्डधारक ई-आधार का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप eAadhaar पर भी अपने 12 अंकों के आधार नंबर को छिपा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे और आप बेहद ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं।
सबसे पहले uidai.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद ‘Aadhaar Enrolment’ सेक्शन में डाउनलोड आधार पर क्लिक करें। यहां आप सबसे पहले आधार कार्ड, वर्चुअल आधार कार्ड या एनरोलमेंट आईडी चुने जिसके जरिए आप ‘e-Aadhaar’ डाउनलोड करना चाहते हैं।
इसके बाद सबसे ऊपर सामान्य आधार और मास्क्ड आधार का विकल्प दिखेगा। आपको मास्क्ड आधार को चुनना होगा। इसके बाद आधार कार्ड, वर्चुअल आधार कार्ड या एनरोलमेंट आईडी डालें। इसके बाद अपना नाम, पिन कोड, सिक्योरिटी कोड डालें और OTP के लिए रिक्वेस्ट करें। जब OTP आपके पास आ जाए तो OTP दर्ज करें और इसके बाद Masked Aadhaar कार्ड डाउनलोड करें। इस तरह आपके ई-आधार पर 12 अंकों वाला यूनिक नंबर छिप जाएगा।
