Aadhaar Card Fraud: आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा इसे जारी किया जाता है। आधार कार्ड को लेकर यूआईडीएआई ने अहम चेतावनी दी है। संस्था ने कहा है कि सभी 12 डिजिट नंबर आधार नहीं हैं।
आधार कार्ड को लेकर बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों के बीच यूआईडीएआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर कहा है कि आधार कार्ड को कार्ड धारक की आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर स्वीकार करने से पहले सत्यापित जरूर कर लेना चाहिए।
इस ट्वीट में यूआईडीएआई ने यह भी बताया है कि किस तरह यूजर्स आसानी से दो आसानी स्टेप्स में आधार कार्ड को वेरिफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://resident.uidai.gov.in/verify पर विजिट करना होगा। इसपर लॉग इन करना होगा और फिर 12 डिजिट दर्ज करने होंगे। इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इतना करने के बाद Proceed to Verify पर क्लिक करना होगा।
इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद 12 अंकों की संख्या की प्रामाणिकता दिखाई देने लगेगाी। इसके जरिए आप आसानी से खुद ही आधार कार्ड को कार्ड धारक की आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर स्वीकार करने से पहले सत्यापित कर सकते हैं। इससे फ्रॉड से बचने में मदद मिलेगी।