यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आधार कार्ड जारी करती है। आधार कार्ड का इस्तेमाल स्कूल में बच्चे के एडमिशन से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं को फायदा लेने के लिए होता है। आधार हमारी पहचान को साबित करने वाला दस्तावेज भी माना जाता है। ऐसे में आधार कार्ड को साथ लेकर चलना भी जरूरी हो जाता है।

आधार कार्ड एटीएम कार्ड की तरह वॉलेट में फिट हो जाए इसके लिए यूआईडीएआई पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) कार्ड पर आधार रिप्रिंट कराने की सुविधा देती है। पीवीसी आधार कार्ड पर्स या वॉलेट में आसानी से फिट हो जाता है। पीवीसी कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जिसपर आधार की जानकारियों को प्रिंट कर दिया जाता है। इस कार्ड को बनवान के लिए 50 रुपये की फीस वसूली जाती है।

अगर आप आधार पीवीसी कार्ड प्रिंट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन पोर्टल https://resident.uidai.gov.in/ अप्लाई कर सकते हैं। घर बैठे-बैठे आपका पीवीसी कार्ड आपको मिल जाएगा। इसके लिए आपको वेबसाइट के होम पेज पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन के ‘Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना होगा।

अब लॉग इन डिटेल भरकर लॉग इन करें। कैप्चा डालें और Send OTP पर क्लिक करें। ओटीपी रिसीव होते ही इसे दर्ज कर ‘Submit’पर क्लिक करें। अब आपको पीवीसी कार्ड का प्रीव्यू दिखाई देगा। इसके बाद अगला स्टेप पेमेंट का होगा। पेमेंट करते ही आपका आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर हो जाएगा।