Unique Identification Authority of India, Aadhaar Updation: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आधार कार्ड जारी करती है। आधार हम सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसमें हमारी बॉयोमेट्रिक, नाम, पता, फिंगर प्रिंट आदि की जानकारी दर्ज होती है। इसके साथ ही हमें एक यूनिक नंबर भी दिया जाता है। यूआईडीएआई आधार कार्ड अपडेट करने और अन्य कई सर्विस भी देता है।

अक्सर लोगों के मन में आधार सर्विस को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं और सही जानकारी न मिल पाने के चलते वे असमंजस की स्थिति में रहते हैं। एक सवाल यह है कि वे कौन सी सर्विस हैं जिनके के लिए आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी होता है।

आधार को मोबाइल से लिंक कराने के बाद आधार से जुड़े सभी काम ऑनलाइन कर पाएंगे फिर वो चाहे एड्रेस चेंज कराना हो आधार को अपडेट कराना। आप ऑनलाइन अपने पते को ही आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए यह जरूरी है कि आपके पास जो मोबाइल नंबर है, वह आधार कार्ड के साथ लिंक हो।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधारिक वेबसाइट के मुताबिक आधार संख्या सत्‍यापित करने, ईमेल और मोबाइल नंबर सत्‍यापित करने, वीआईडी सृजित करनें और आधार पेपरलेस लोकल ई-केवाईसी (Beta), बायोमेट्रिक्स को लॉक और अनलॉक करने के लिए आधारकार्डधारक का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी होता है।

वहीं अगर आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप आधार रिप्रिंट के लिए पात्र हैं। बहरहाल अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो आपको उसे किसी अन्य दस्तावेज से लिंक करने में समस्या आएगी और खुद ही कोई ऑनलाइन अपडेट भी आप नहीं कर सकते।