Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा जारी किए जाने वाले आधार कार्ड का इस्तेमाल कई सारे दस्तावेजों के दौरान किया जाता है। आधार कार्ड बनाने के दौरान कई अहम दस्तावजों का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप आधार कार्ड बनाने के लिए आवदेन करने जा रहे हैं और आपको पता नहीं है कि कौन-कौन सी जानकारियों की जरूरत होती है तो ये खबर आपके काम की है।

डेमोग्राफिक जानकारी: डेमोग्राफिक जानकारी की बात करें तो आपको जानकारी के तौर पर नाम, D.O.B (जन्म तिथि),लिंग,पता, माता-पिता / अभिभावक का विवरण (माइनर के लिए), संपर्क विवरण फोन और ईमेल (वैकल्पिक)।बायोमेट्रिक जानकारी की बात करें तो आपको अपनी फोटो, 10 अंगुलियों के निशान, आँख की पुतली की जानकारी साझा करनी होती है।

बता दें कि आधार नंबर नि: शुल्क है और इसका उपयोग बैंक खाता खोलते समय, पासपोर्ट के लिए आवेदन करने, ई-टिकट बुक करने और कई अन्य जगहों पर किया जा सकता है। यह बतौर पहचान  पत्र इस्तेमाल किया जाता है। यह पूर्णकालिक होता है और इसे बदलने या नवीनीकृत यानी रिन्यूवल करने की आवश्यकता नहीं होती है।

बता दें कि आप अपने आधार कार्ड को mAadhaar ऐप से वेरिफाई करने के लिए आपको यह आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके लिए सबसे पहले जरूरी यह है कि आप अपने मोबाइल पर mAadhaar ऐप डाउनलोड कर लें। इसके बाद जब आप इस ऐप को खोलेंग तो इसमें आपको QR कोड स्कैन कर किसी भी मौजूद आधार कार्ड को वेरिफाई करने का ऑप्शन नजर आएगा। इस QR कोड को स्कैन कर आप अपने आधार कार्ड को वेरिफाई कर सकते हैं।

[bc_video video_id=”6021499901001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]