आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था यूआईडीएआई लोगों को आधार कार्ड संबंधी कई सुविधाएं ऑनलाइन ही प्रोवाइड करता है। हालाकि अगर आप आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको UIDAI के आधार सेवा केंद्र जाना होगा, जहां बायोमैट्रिक और अन्‍य जानकारी के साथ आधार के लिए अप्‍लाई किया जाएगा।

कई आधार सेवा केंद्रों पर आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है, ऐसे में लोगों को राहत देते हुए यूआईडीएआई 53 शहरों में आधार सेवा केंद्र खोलने जा रहा है। इन प्रमुख 53 शहरों में कुल 114 सेंटर्स खोलने की प्‍लानिंग यूआईडीएआई की ओर से तैयार की गई है। ये आधार सेवा केंद्र देश के सभी मेट्रो सिटी, सभी राज्यों की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेशों में खोले जाएंगे।

वर्तमान में देश में संचालित आधार सेवा केंद्रों की कुल संख्या 88 है, जिन्हें 202 तक बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। आधार से जुड़े कामों के लिए सेवा केंद्र के अलावा देश भर में 35,000 से ज्यादा आधार सेंटर भी चल रहे हैं, जो बैंक, पोस्ट ऑफिस और राज्य सरकारों द्वारा संचालित किया जा रहा है।

वीकेंड पर भी काम करते हैं सेंटर्स

आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप सोमवार का इंतजार न करके शनिवार और रविवार को भी बनवा सकते हैं, क्‍योंकि ये सेटर सुबह 9.30 से लेकर 5.30 बजे तक सप्‍ताह के सातों दिनों तक काम करते हैं। वहीं इन सेंटरों पर बुजुर्ग और दिव्‍यांगों को स्‍पेशल सुविधाएं दी जाती हैं। आधार सेंटर पर आप बायोमेटिक डाटा के साथ ही नाम, पता और जन्‍मतिथि आदि अपडेट कराने की सुविधा दी जाती है।

कितना लगता है शुल्‍क

आधार नामांकन कराने के लिए कोई शुल्‍क वसूल नहीं किया जाता है। वहीं बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए 100 रुपए नाम, पता व जन्‍मतिथि अपडेट कराने के लिए 50 रुपए का शुल्‍क और बच्‍चों का बायोमेट्रिक निशुल्‍क किया जाता है।

ऑनलाइन ये चीजें होती है अपडेट

अगर आप आधार कार्ड में जन्‍मतिथि, पता और नाम संबंधी कुछ भी अपडेट कराना चाहते हैं तो आप यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे अपडेट करा सकते हैं। अपडेट कराने पर 50 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्‍यम से किया जा सकता है।