Aadhaar Reprint Order Online: आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। आधार में एक यूजर की कई महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं। अक्सर ऐसा होता है जब आधार कार्ड गुम हो जाता है। ऐसे में यूजर्स को समझ नहीं आता कि वे क्या करें और क्या नहीं।
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप इसे आसानी से पा सकते हैं। आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर ऑथेंटिकेशन के जरिए ओटीपी हासिल कर आप खोए आधार को फिर से ऑर्डर कर सकते हैं। आधार रिप्रिंट के लिए आपको आधार यूआईडी/ईआईडी की जरूरत होती है। आधार कार्ड के खो जाने और इन (आधार यूआईडी/ईआईडी) के न होने पर आधार रिप्रिंट का ऑर्डर नहीं दिया जा सकता है।
ऐसे में आधार यूआईडी/ईआईडी पाने के बाद आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) की वेबसाइट और mAadhaar मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए इसके लिए रिप्रिंट का ऑर्डर दिया जा सकता है। यूआईडीएआई के मुताबिक अगर आपका आधार या उसकी एनरोलमेंट स्लिप, या फिर दोनों खो गए हैं, तो 1947 (टोल फ्री) पर कॉल करके या पर ईमेल (help@uidai.gov.in) करके आप इन्हें फिर से हासिल कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए 50 रुपये का भुगतान
यूआईडीएआई के मुताबिक आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होताा है। यूआईडीएआई ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि यूजर्स मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए क्यूआर कोड के जरिए अपाइंटमेंट बुक कर सकते हैं।