TVS iQube Electric Scooter: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का सीधा असर आम नागरिकों की जेब पर होता है। अगर आप तेल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदकर बार-बार तेल भरवाने की झंझट से छुटकारा पा सकते हैं। बाजार में कई तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। अगर आपका बजट एक लाख रुपये है तो आप टीवीएस का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं।
वहीं अगर आपका बजट कम है और एकमुश्त राशि का भुगतान करने में अमसर्थ हैं तो 11 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद भी इस स्कूटर को घर ले जा सकते हैं। स्कूटर की कुल कीमत 1,08,012 (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। 11 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल कुल 3 साल के लिए 97,012 रुपये का लोन लेना होगा।
इस तरह आपको इन तीन साल के दौरान कुल 1,25,244 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 28,232 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको प्रति माह 3,479 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई थोड़ी कम हो जाए तो आप पांच साल के लिए भी बाइक फाइनेंस करवा सकते हैं। लेकिन आपको ज्यादा ब्याज देना होगा। इस दौरान आपको पांच साल के दौरान कुल 1,44,060 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 47,048 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको प्रति माह 2,401 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा।
कंपनी का दावा है कि यह एकबार फुल चार्ज करने के बाद यह स्कूटर 75 किलो मीटर तक रेंज देता है। आपको इस स्कूटर में 78 किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्कूटर महज 4.2 सेकंड में ही 40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेने में सक्षम है।
