TVS Apache RTR 200: फाइनेंस पर बाइक खरीदना एक बेहतर विकल्प माना जाता है। वे लोग जिनका बजट कम है और एक नई बाइक खरीदने के लिए असमर्थ हैं वे पुरानी बाइक खरीदकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। अगर आप डेढ़ लाख रुपये की रेंज में 200 सीसी की बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं 15000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद TVS Apache RTR 200 4V Single Channel ABS मॉडल खरीद सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 1,48,873 (नई दिल्ली, ऑन रोड प्राइस) है।

15 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के भीतर कुल 1,33,873 रुपये का लोन चुकाना होगा। इस लोन अमाउंट पर कुल 9.7 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी। इन 36 महीने के दौरान आपको कुल 1,72,836 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 38,963 रुपये ब्याज होगा।

इस दौरान आपको हर महीने 4,801 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 42, 48, 54 और 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस बाइक की खासियतों की बात करें तो अलग-अलग रास्तों और हालातों में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए स्पोर्ट, अर्बन और रेन जैसे तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं।

TVS Apache RTR 200 में आपको एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, फ्यूल इंजेक्शन, एलईडी हेडलैंप, स्लिपर क्लच, रियर रेडियल टायर और ब्लूटूथ इनेबल्ड स्मार्टकनेक्ट सिस्टम मिलेगा। ब्रेकिंग फीचर्स के लिए इस बाइक में आपको फ्रंट में 270 मिलीमीटर और रियर में 240 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक मिलता है। यानी इमरजेंसी के दौरान आपको इन ब्रेक के जरिए काफी मदद मिल सकती है। इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी बाइक है, जिसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स के साथ एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलता है।