Apache RTR 165 RP: टीवीएस मोटर इंडिया ने साल के आखिरी दिनों में लिमिटेड एडिशन बाइक Apache RTR 165 RP लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत एक लाख 45 हजार रुपये रखी है। आपको बता दें टीवीएस मोटर इंडिया ने इस बाइक को रेस परफॉर्मेंस सीरीज में लॉन्च किया है। जो कि, लिमिटेड एडिशन बाइक है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपको जल्दी करनी चाहिए क्योंकि टीवीए Apache RTR 165 RP बाइक की केवल 200 यूनिट की तैयार करेगी।
Apache RTR 165 RP में मिलेगा दमदार इंजन – टीवीएस मोटर ने Apache RTR 165 RP में 164.9cc का सिंगल सिलेंडर 4 वाल्व इंजन दिया है। जो अधिकतम 19hp की पावर और 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको बाइक में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं कंपनी का दावा है कि, Apache RTR 165 RP इस सेगमेंट की सबसे दमदार बाइक है।
Apache RTR 165 RP में हैं शानदार फीचर्स – टीवीए ने इस बाइक को स्पोर्टी लुक, रेड अलॉय व्हील्स और नई डुअल-टोन सीट से लैस किया है। इसके साथ ही बाइक में एलईडी डीआरएल, रेस-ट्यून स्लिपर क्लच, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी है।
ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ऑल-एलईडी हेडलैंप दिया है। इसके साथ ही बाइक में सेफ्टी के लिए बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेस के लिए 240mm रियर डिस्क ब्रेक दिए हैं।
बाइक की बैटरी का मेंटेनेंस – अगर आप भी अपनी बाइक की बैटरी को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको अपनी बैटरी के प्रदर्शन को नियमित अंतराल पर चेक करते रहना चाहिए। जैसे कही आपकी बैटरी लीक तो नहीं हो रही, बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट का स्तर पर समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए। इसके अलावा हमेशा बैटरी में डिजिटल वाटर ही टॉप अप करें।