TVS Apache RTR 160 4V: फाइनेंस पर बाइक खरीदना एक बेहतरीन विकल्प माना गया है। अगर आपका बजट कम है और एकमुश्त राशि का भुगतान कर बाइक खरीदने में असमर्थ हैं तो फाइनेंस विकल्प को चुन सकते हैं। अगर आप 160 सीसी सेगमेंट में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो नई TVS Apache RTR 160 4V पर विचार कर सकते हैं। इस बाइक को आप 13 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।
बाइक की कुल कीमत 1,28,038 (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। 13 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको तीन साल के लिए कुल 1,15,038 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।
इस दौरान आपको कुल 1,48,500 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 33,462 रुपये ब्याज होगा। आपको तीन साल तक हर महीने कुल 4,125 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई को बोझ हल्का हो तो आप पांच साल के लिए भी बाइक फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 1,70,820 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 55,782 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 2,847 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
बता दें कि इस बाइक में आपको 159.7सीसी का सिंगल-सिलिंडर मिलेगा। ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आने वाली इस बाइक में 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व है। 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस बाइक का इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 7250 आरपीएम पर 14.73 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा।