PMO पोर्टल कंप्लेन : सरकारी ऑफिस की लेटलतीफी की वजह से आपके काम अधूरे पड़े हुए हैं और कोई आधिकारी सुनने को तैयार नहीं है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि किसी भी सरकारी ऑफिस की लेटलतीफी की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय के पोर्टल पर की जा सकती है। जिसके बाद संबंधित सरकारी ऑफिस से पीएमओ कार्यालय से काम न पूरा होने की वजह पूछी जाएगी। अगर पीएमओ कार्यालय को संतुष्ट जवाब नहीं मिलेगा तो संबंधित ऑफिस के कर्मचारी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। आइए जानते है कि, किस तरह से पीएमओ ऑफिस में शिकायत की जाए।
कैसे होती है PMO ऑफिस में शिकायत – अगर आप भी किसी सरकारी ऑफिस के द्वारा की जाने वाली लापरवाही की शिकायत पीएमओ कार्यालय में करना चाहते हैं। तो इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से शिकायत कर सकते हैं। ऑनलाइन शिकायत करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करानी होगी। वहीं ऑफलाइन शिकायत करने के लिए आपको पीएमओ कार्यालय में पत्र भेजना होगा।
ऑनलाइन शिकायत करने का तरीका
>> पीएमओ ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
>> https://www.pmindia.gov.in/hi ये है वेबसाइट।
>> यहां नीचे की ओर मेन्यू में ‘प्राधानमंत्री को लिखे’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> यहां आपके सामने CPGRAMS पेज खुलेगा।
>> इस पेज को फिल करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
>> ऐसा करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।
>> इसके बाद शिकायत संबंधित सभी दस्तावेज अपलोड करें।
>> शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे में कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
ऑफलाइन तरीके से कैसे दर्ज करें शिकायत – ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन तरीके से भी प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के पते पर डाक से अपनी शिकायत भेज सकते हैं। इसके अलावा आप फैक्स के जरिए भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।