देश में डोमेस्टिक एयर बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। जिसकी सबसे बड़ी वजह है कि, फ्लाइट से कई घंटों का सफर चंद घंटों में पूरा कर लिया जाता है। वहीं कई बार देखने को मिला है कि, बहुत से लोगों का फ्लाइट में बैठने से डर लगता है। जबकि ये लोग अक्सर यात्रा करते रहते हैं। साथ ही जो लोग पहली बार फ्लाइट में यात्रा करते हैं। उनके लिए ये यात्रा काफी रोमाचंकारी होती है। फिर भी उनके मन में किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। ऐसे में हम आपको फ्लाइट में आने वाली परेशानी और इमरजेंसी में यूज होने वाली बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके हवाई सफर को आसान और सुरक्षित बनाएंगी। आइए जानते हैं इसके बारे में….
बाइक से ज्यादा सुरक्षित है हवाई सफर – शेफील्ड स्कूल ऑफ एयरोनॉटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट का सफर बाइक से चलने के मुकाबले 3 हजार गुना ज्यादा सेफ होता है। लेकिन फिर भी बीते सालों में हादसों की वजह से हवाई यात्रा को लेकर हमारे मन में डर बना रहता है। हालांकि, इमरजेंसी में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ये फ्लाइट का केबिन क्रू पैसेंजर्स को पहले ही बताता है। हालांकि, कई बार लोग उनकी बातों को ध्यान नहीं देते या याद रखना भूल जाते हैं।
क्रू मेंबर्स की सेफ्टी ब्रीफिंग को ध्यान से सुनें – आप जब भी हवाई जहाज में सफर करते हैं। तो क्रू मेंबर्स सेफ्टी ब्रीफिंग देते है। अगर आपने पहले भी ब्रीफिंग सुनी है तो भी आपको इसे ध्यान से सुनना चाहिए। क्योंकि इमरजेंसी के दौरान ये ब्रीफिंग बहुत काम आती है। साथ ही अगर आपको हवाई जहाज में बैठने से डर लगता है तो आपको बीच की सीट पर बैठना चाहिए।
सफर के दौरान इन बातों का रखें ख्याल – हवाई सफर के दौरान अगर आपके कान में दर्द होता है। तो आपको अपने साथ ईयरप्लग रखना चाहिए। इसके साथ ही अपनी सीट के नजदीकी इमरजेंसी एग्जिट का आपको पता रखना चाहिए। वहीं ट्रैवल के दौरान डर को कम करने के लिए बुक पढ़े या म्यूजिक सुने।
यह भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर क्रैशः घटनास्थल पर मिला ब्लैक बॉक्स, बता सकता है हादसे की वजह और पूरी कहानी
फ्लाइट टर्बुलेन्स से न डरें- मौसम खराब होने की वजह से कई बार फ्लाइट में झटके लगते हैं। जिसे टर्बुलेन्स कहते हैं ये मुख्य तौर पर एयरफ्लो में बदलाव की वजह से होता है। वहीं इस दौरान आपको डीप ब्रीदिंग करनी चाहिए और अपने आप को शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं फ्लाइट से पहले कॉफी पीना अवॉइड करना चाहिए। क्योंकि इससे तबीयत खराब होने की संभावना होती है।
इमरजेंसी में इवेकुएशन के टिप्स – इमरजेंसी के दौरान अगर प्लेन से बाहर निकलना पड़े तो अपने साथ कोई सामन लेकर बाहर ना निकले चाहे वह कितना भी कीमती क्यों न हो। इसके साथ ही अगर आपने नुकीले या हील्स वाले जूते पहन रखे हैं तो उन्हें उतार दें। वहीं घबराने या चिल्लाने के बजाय फ्लाइट अटेंडेट की मदद लें।