नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रीयल टाइम ग्रास सेटलमेंट (RTGS) की ऑफलाइन सर्विस ऐसे ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है जो स्मार्टफोन और इंटरनेट से दूर हैं। ऑनलाइन बैंकिंग तकनीक में असहज महसूस करने वाले खाताधारक NEFT और RTGS की ऑफलाइन सर्विस कर झटपट किसी को भी पैसै भेज सकते हैं।
इनके अलावा वे लोग धोखाधड़ी की संभावना के कारण ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने में हिचकिचाते हैं, वे एनईएफटी/आरटीजीएस लेनदेन के इस सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। इस सर्विस का फायदा लेने के लिए ग्राहक का जिस बैंक में खाता होता है, उसकी नजदीकी शाखा में जाना होता है।
अगले तीन से चार महीनों तक ये बैंक ग्राहकों को नहीं इश्यू कर पाएगा क्रेडिट कार्ड, जानें वजह
हालांकि इस बात का विशेष ध्यान रखकर जाएं कि जिस ब्रांच में जा रहे हैं वो इस सर्विस को मुहैया करवाता है या नहीं। आपको पहले ही इस बारे में पता लगाना होगा वर्ना आपका समय और ऊर्जा दोनों बर्बाद होंगे।
आपको ब्रांच में जाकर NEFT/ RTGS फंड ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा। आपको इसमें नाम और खाता संख्या, हस्तांतरित की जाने वाली राशि, लाभार्थी बैंक का नाम और लाभार्थी की बैंक शाखा का IFSC कोड जैसे HDFC बैंक IFSC कोड जैसे विवरण दर्ज करें।
इसके बाद आपको लाभार्थी (जिसे पैसा भेजना चाहते हैं) का नाम और खाता संख्या, हस्तांतरित की जाने वाली राशि, लाभार्थी बैंक का नाम और लाभार्थी की बैंक शाखा का IFSC कोड जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद कुछ शुल्क देकर आपका फंड ट्रांसफर कर दिया जाएगा।